img-fluid

UP : पिता ने बेटे की 12 साल की दोस्त को कार में लिफ्ट देकर किया रेप

December 19, 2025

बिजनौर. उत्तर प्रदेश (UP) में बिजनौर (Bijnor) जनपद के स्योहारा क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा (Student) के साथ उसके ही सहपाठी के पिता (Father) ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह वारदात उस समय हुई जब छात्रा सुबह पैदल स्कूल जा रही थी.


पीड़िता स्योहारा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और एक इंटर कॉलेज में अध्ययनरत है. बुधवार की सुबह वह घर से स्कूल के लिए निकली थी. इसी दौरान उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का पिता कार से वहां पहुंचा. आरोपी ने छात्रा को स्कूल छोड़ने का बहाना बनाया और विश्वास में लेकर उसे कार में बैठा लिया.

आरोप है कि इसके बाद आरोपी छात्रा को मुरादाबाद ले गया और कुछ समय बाद वापस स्योहारा लेकर आया. स्योहारा पहुंचने पर वह छात्रा को एक मकान में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो उसकी जान ले ली जाएगी.

घटना के बाद आरोपी छात्रा को मुरादाबाद रोड स्थित एक स्थान पर छोड़कर फरार हो गया. किसी तरह घर पहुंचने पर छात्रा ने आपबीती अपनी मां को बताई. जानकारी मिलते ही परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पीड़िता के बयान लिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्योहारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लईक, निवासी सहसपुर, को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

Share:

  • मनरेगा की जगह लेगा G RAM G बिल... भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में भी हुआ पास...

    Fri Dec 19 , 2025
    नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament’s Winter Session) में ग्रामीण रोजगार (Rural Employment) की दिशा बदलने वाला एक महत्वपूर्ण विधेयक भारी विरोध और हंगामे (Heavy Protests and Unrest) के बीच दोनों सदनों से पारित हो गया। यह विधेयक विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 (Developed India Guaranteed Employment and Livelihood […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved