img-fluid

यूपी पुलिस की छापेमारी में हकीम के घर मिला अवैध हथियारों का जखीरा, 300 असलहे, 20 बोरे कारतूस बरामद

June 27, 2025

नई दिल्‍ली । राजधानी लखनऊ (Lucknow) में देररात पुलिस की छापेमारी (Raid) में एक हकीम (Hakeem) के घर अवैध हथियारों (Illegal weapons) का जखीरा मिला है। मलिहाबाद के मिर्जागंज में एक हकीम के घर से 300 असलहे, 20 बोरे कारतूस और हथियार बनाने उपकरण बरामद हुए हैं। घंटों चले सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी को भी मकान के करीब नहीं आने दिया गया। अधिकारियों ने हकीम के घर के आस-पास फोर्स तैनात कर दी। हकीम को हिरासत में ले लिया गया। हकीम असलहा फैक्टरी चला रहा था। पुलिसकर्मी 20 बोरों में कारतूस भर कर ले गए। साथ ही 300 असलहें और असलहा बनाने के उपकरण भी पुलिस साथ ले गई है।

मिर्जागंज निवासी सलाउद्दीन उर्फ लाला (72) के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां है। एक बेटी नॉर्वे में और दूसरी इंटीग्रल विवि में पढ़ाई कर रही है। कुछ साल पहले तक सलाउद्दीन डाकघर के पास दवाखाना चलाता था। गुरुवार देर शाम अचानक मिर्जागंज में पुलिस की गश्त बढ़ी और कुछ ही देर में मलिहाबाद के साथ कई थानों की फोर्स ने सलाउद्दीन के घर की घेराबंदी कर छापा मारा। वहां 312, 315 बोर के असलहों के साथ डीबीबीएल रायफल और पिस्टल बरामद हुईं, जिनकी संख्या 300 के करीब है। बड़ी संख्या में कारतूस मिले, जिन्हें 20 बोरों में भर कर ले जाया गया। पुलिस ने सलाउद्दीन, उसकी पत्नी, बेटी और एक युवक से पूछताछ के बाद सलाउद्दीन को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि घनी बस्ती में घर के भीतर असलहे बनाकर बड़े स्तर पर प्रदेश भर में सप्लाई की जा रही थी। सलाउद्दीन के घर बड़ी संख्या में बाहरी लोगों का आना-जाना था।


राजधानी लखनऊ में देररात पुलिस की छापेमारी में एक हकीम के घर अवैध हथियारों का जखीरा मिला है। मलिहाबाद के मिर्जागंज में एक हकीम के घर से 300 असलहे, 20 बोरे कारतूस और हथियार बनाने उपकरण बरामद हुए हैं। घंटों चले सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी को भी मकान के करीब नहीं आने दिया गया। अधिकारियों ने हकीम के घर के आस-पास फोर्स तैनात कर दी। हकीम को हिरासत में ले लिया गया। हकीम असलहा फैक्टरी चला रहा था। पुलिसकर्मी 20 बोरों में कारतूस भर कर ले गए। साथ ही 300 असलहें और असलहा बनाने के उपकरण भी पुलिस साथ ले गई है।

मिर्जागंज निवासी सलाउद्दीन उर्फ लाला (72) के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां है। एक बेटी नॉर्वे में और दूसरी इंटीग्रल विवि में पढ़ाई कर रही है। कुछ साल पहले तक सलाउद्दीन डाकघर के पास दवाखाना चलाता था। गुरुवार देर शाम अचानक मिर्जागंज में पुलिस की गश्त बढ़ी और कुछ ही देर में मलिहाबाद के साथ कई थानों की फोर्स ने सलाउद्दीन के घर की घेराबंदी कर छापा मारा। वहां 312, 315 बोर के असलहों के साथ डीबीबीएल रायफल और पिस्टल बरामद हुईं, जिनकी संख्या 300 के करीब है। बड़ी संख्या में कारतूस मिले, जिन्हें 20 बोरों में भर कर ले जाया गया। पुलिस ने सलाउद्दीन, उसकी पत्नी, बेटी और एक युवक से पूछताछ के बाद सलाउद्दीन को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि घनी बस्ती में घर के भीतर असलहे बनाकर बड़े स्तर पर प्रदेश भर में सप्लाई की जा रही थी। सलाउद्दीन के घर बड़ी संख्या में बाहरी लोगों का आना-जाना था।

एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया कि गुरुवार शाम असलहा फैक्टरी की सूचना मिली थी। छापा मारने पर एक घर से बड़ी संख्या में असलहे, कारतूस, असलहे बनाने के उपकरण व कुछ अन्य सामान मिला है। मकान मालिक सलाउद्दीन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Share:

  • विष्णु मांचू ने 'कन्नप्पा' की ओटीटी रिलीज पर ले लिया बड़ा फैसला

    Fri Jun 27 , 2025
    डेस्क: साउथ स्टार विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की मुमच अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) 27 जून, 2025 को यानी आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले, विष्णु मांचू को एक प्री-रिलीज़ इवेंट (Pre-Release Event) में देखा गया, जहां उन्होंने फिल्म की ओटीटी रिलीज़ प्लानिंग (OTT Release Planning) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved