img-fluid

UP : हरदोई में प्रेमी के घर पर बैठी थी पत्नी तभी आ धमका पति, दांत से काटकर अलग कर दी नाक

June 19, 2025

हरदोई. उत्तर प्रदेश (UP) के हरदोई (Hardoi) में पत्नी (Wife) के अवैध संबंधों (illicit relations) से नाराज (husband ) पति ने पत्नी के साथ जो किया वह डरा देने वाला है. पति ने प्रेमी के घर गई महिला की नाक (nose) अपने दांतों से काटकर अलग कर दी. दरअसल, महिला का गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. महिला अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई थी. इस दौरान जानकारी होने पर महिला का पति उसे लेने प्रेमी के घर पहुंच गया. पति ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला के इनकार पर नाराज पति ने दांतों से उसकी नाक काट ली.



घटना के बाद महिला का प्रेमी महिला की कटी हुई नाक डिब्बी में लेकर थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति को गिरफ्तार किया है. साथ ही महिला को उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

मामला जिले में थाना हरियावा के देवरिया प्रसिद्ध नगर गांव का है. यहां के रहने वाले रामखेलावन की पत्नी पूजा देवी का गांव के ही रहने वाले सुशील कुमार के साथ पिछले 10 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज पति रामखेलावन पूजा देवी को उसके प्रेमी सुशील कुमार से बातचीत करने से मना करता था. पति के टोकने से नाराज पत्नी बुधवार सुबह गांव में अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई. कुछ देर बाद जब पति को पता चला तो वह पीछे से पहुंच गया. पति रामखेलावन ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की और घर चलने के लिए कहा लेकिन महिला ने वापस लौटने से मना कर दिया.

महिला के इनकार पर नाराज पति ने सबके सामने ही अपने दांतों से महिला की नाक काट ली. गंभीर हालत में महिला का प्रेमी सुशील कुमार महिला की कटी हुई नाक लेकर थाने पहुंचा. महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के मुताबिक उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी, उसके दो बच्चे हैं जिनमें एक की उम्र 7 साल और दूसरे की 9 साल है. करीब 10 महीने पहले उसका गांव के ही सुशील कुमार के साथ प्रेम संबंध हो गया था. उसका पति उसे जान से मारने की धमकी देता था इसी बात से नाराज होकर वह प्रेमी के घर चली गई थी जहां पति ने पहुंचकर उसपर हमला कर दिया.

Share:

  • 110 students evacuated from war zone, first batch reaches Delhi under Operation 'Sindhu'

    Thu Jun 19 , 2025
    New Delhi. Amid the ongoing conflict between Iran and Israel, news of relief has come. A special plane carrying 110 Indian students evacuated from war-torn Iran reached Delhi early Thursday. These students were first transported from Iran to Armenia, from where they were brought to India. Among these students, 90 students are from Jammu and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved