बड़ी खबर

कानपुर के ‘फ्लोरेट्स स्कूल’ में बच्चों के ‘कलमा’ पढ़ने पर हुआ हंगामा


कानपुर । कानपुर के ‘फ्लोरेट्स स्कूल’ में (In Kanpur’s ‘Florettes School’) बच्चों के ‘कलमा’ पढ़ने पर (Over Children Reading ‘Kalma’) हंगामा हुआ (Uproar) । छात्रों को कथित तौर पर सुबह की प्रार्थना के हिस्से के रूप में ‘कलमा’ सुनाने के लिए कहे जाने को लेकर पालकों और कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर स्कूल से इस प्रथा को रोकने के लिए कहा।


बताया जाता है कि 2003 में स्थापित स्कूल में गायत्री मंत्र, गुरुबानी और कलमा सुबह की सभा में पढ़ाया जा रहा है। यह प्रथा एक दशक से चल रही है, लेकिन अचानक दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताई। इसको लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल छात्रों पर धर्म थोप रहा है।

स्कूल के प्राचार्य सुमित मखीजा ने कहा कि, “इस विवाद के बाद अब प्रबंधन ने सुबह की सभा के दौरान केवल राष्ट्रगान पर ही टिके रहने का फैसला किया है।” प्रिंसिपल ने स्पष्ट किया है, “निश्चित रूप से किसी एक धर्म को बढ़ावा देने का कोई इरादा नहीं है।”

उन्होंने कहा कि, “इस स्कूल में वर्षों से यह प्रथा रही है। स्कूल डायरी में हिंदू, सिख, ईसाई, इस्लाम सहित सभी प्रमुख धर्मों के छंद लिखे गए हैं। सभी धर्मों को समान सम्मान देने के लिए छंदों को पढ़ना एक अभ्यास के रूप में शुरू किया गया था। अब अचानक, हिंदू कट्टरपंथियों के एक समूह और कुछ माता-पिता ने इसका विरोध किया है।” इस बीच, स्कूल अधिकारियों ने कहा है कि वे संबंधित अभिभावकों के साथ मिलकर इसे सुलझा लेंगे।

Share:

Next Post

उत्तराखंड में कांग्रेस और बसपा के 400 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली

Mon Aug 1 , 2022
हरिद्वार । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) कांग्रेस और बसपा (Congress and BSP) के 400 कार्यकर्ताओं (400 Workers) ने भाजपा की सदस्यता ली (Took Membership of BJP) । इन सभी कार्यकर्ताओं ने (All These Workers) बीजेपी कार्यालय में (In BJP Office) सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में (In presence of MP Dr. Ramesh Pokhriyal […]