
नई दिल्ली। आदित्य धर (Aditya Dhar)और यामी गौतम(Yami Gautam) बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों ने साल 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी(private ceremony) में शादी की थी। उससे पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया। दोनों न सिर्फ एक परफेक्ट कपल (perfect couple)हैं, बल्कि अपनी-अपनी फिल्ड के स्टार हैं। यामी जहां टैलेंटेड एक्ट्रेस(talented actress) हैं वहीं आदित्य जबरदस्त डायरेक्टर।
दोनों ने साथ में की फिल्म
यामी और आदित्य ने कई साल पहले आई उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में साथ में काम किया था। यह मूवी करने के दौरान, दोनों को प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी की। यामी जहां उस फिल्म में एक्टिंग की थी, तो आदित्य ने वह फिल्म डायरेक्ट की थी।
आदित्य टैलेंटेड डायरेक्टर
आदित्य धर की गिनती एक बड़े फिल्म डायरेक्टर के तौर पर होती है। पिछले साल के आखिरी में उनकी धुरंधर फिल्म रिलीज हुई, जिसने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने अब तक भारत में 780 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर ली। इसमें आदित्य के फिल्म डायरेक्शन की भी काफी तारीफ हो रही है।
यामी का करियर
वहीं, यामी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर टीवी एक्ट्रेस के तौर पर की थी। सबसे पहले उन्होंने चांद के पार चलो नाम के टीवी सीरियल में काम किया। इसके बाद वह प्यार न होगा कम सीरियल से चर्चाओं में आईं। टीवी के बाद उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया और आयुष्मान खुर्राना के साथ विकी डोनर फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने आर्टिकल-370, हक जैसी फिल्में भी की हैं।
[repost]
दोनों की नेटवर्थ
कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 तक यामी की नेट वर्थ 70 करोड़ से अधिक की है, जबकि आदित्य के साथ मिलकर दोनों की नेटवर्थ 100 करोड़ से भी ज्यादा की हो जाती है।
दोनों की नेटवर्थ भी 100-104 करोड़ के लगभग है यानी कि दोनों फाइनेंशियली भी काफी स्ट्रॉन्ग हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved