• img-fluid

    US : अमीरों की लिस्ट में बड़ा बदलाव, टॉप-10 से बाहर हुए मुकेश अंबानी, जानें

  • September 18, 2024

    वाशिंगटन । दुनिया के अमीरों की लिस्ट(list of rich people) में मुकेश अंबानी(mukesh ambani) एक स्थान फिसल कर अब 12वें स्थान(12th place) पर आ गए हैं। अब टॉप-10 अरबपतियों (top 10 billionaires)में उनकी एंट्री थोड़ी मुश्किल हो गई है। दूसरी ओर गौतम अडानी एक बार फिर 15 स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह भी एक पायदान फिसल कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश 12वें पोजीशन पर


    ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रैकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब 112 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 12वें पोजीशन पर हैं। उन्हें पछाड़कर Amancio Ortega दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच गई हैं। इनकी संपत्ति 113 अरब डॉलर हो गई है। मंगलवार को मुकेश अंबानी की संपत्ति जहां 335 मिलियन डॉलर बढ़ी तो वहीं Amancio के नेटवर्थ में 1.24 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। यह अंतर ही उन्हें अंबानी से आगे कर दिया।

    एलन मस्क अरबपतियों में नंबर 1 तो कमाई में जुकरबर्ग का दबदबा

    अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क 249 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ पहले पोजीशन पर बरकरार हैं। हालांकि, कमाई के मामले में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग टॉप पर हैं। जुकरबर्ग ने इस साल एलन मस्क के मुकाबले तीन गुना कमाया है। एलन मस्क ने अपने नेटवर्थ में इस साल जहां 20 अरब डॉलर जोड़े हैं वहीं, जुकरबर्ग ने 62.4 अरब डॉलर। जुकरबर्ग 190 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस हैं। इनके उपर जेफ बेजोस हैं, जिनका नेटवर्थ 209 अरब डॉलर है।

    इस साल कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर एनवीडिया के मालिक जेनसेन हुआंग हैं। इनकी दौलत इस साल 57.4 अरब डॉलर बढ़ी है। दुनिया के 14वें नंबर के अरबपति की कुल संपत्ति 101 अरब डॉलर है। इनके बाद लैरी एलिसन ने 55.5 अरब डॉलर की कमाई की है। इनका नेटवर्थ 178 अरब डॉलर है और ये दुनिया 5वें सबसे बड़े रईस हैं।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में बदलाव की पेशकश, क्या है 'संवेदनशील जानकारी' का पूरा मामला?

    Wed Sep 18 , 2024
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम(Supreme Court Collegium) ने मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालयों(High Courts) के मुख्य न्यायाधीशों (Chief Justices)की नियुक्ति(Appointment) से संबंधित 11 जुलाई के अपने प्रस्ताव में मंगलवार को बदलाव किया। खबर है कि सरकार की तरफ से मिली ‘संवेदनशील जानकारी’ में खास बात देखते हुए कॉलेजियम ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved