img-fluid

कैरेबियन सागर में अमेरिका ने एक और ड्रग तस्करी बोट को उड़ाया, 6 लोगों की मौत

October 24, 2025

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) ने कैरेबियन सागर (Caribbean Sea) में एक और ड्रग तस्करी बोट (Drug Smuggling Boat) को मिसाइल हमले (Missile Strikes) में ध्वस्त करने का दावा किया है। इस हमले में 6 ड्रग तस्करों के मारे जाने का दावा किया गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ (Defence Minister Pete Hegseth) ने शुक्रवार को घोषणा की कि अमेरिकी सेना ने रातोंरात ड्रग लादे हुए एक संदिग्ध जहाज पर अपना 10वां हमला किया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।


ड्रग कार्टलों के खिलाफ अमेरिका के इस अभियान में कुल मौतों की संख्या कम से कम 46 हो गई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में हेगसेथ ने कहा कि वह जहाज ट्रेन डे अरागुआ गैंग द्वारा संचालित था और हमला कैरेबियन सागर में किया गया। हाल के दिनों में हमलों की रफ्तार तेज हो गई है। सितंबर में जब ये हमले शुरू हुए थे, तब हर कुछ हफ्तों में एक हमला होता था, लेकिन अब एक हफ्ते में तीन हो चुके हैं। इस हफ्ते के दो हमले पूर्वी प्रशांत महासागर में भी किए गए, जिससे सैन्य कार्रवाई का क्षेत्र विस्तारित हो गया।

हेगसेथ ने अपनी पोस्ट में लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर रातोंरात युद्ध विभाग ने ट्रेन डे अरागुआ द्वारा संचालित एक जहाज पर घातक तीव्र हमला किया। यह एक निर्धारित आतंकवादी संगठन (DTO) है, जो कैरेबियन सागर में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। हमारी खुफिया जानकारी के अनुसार, यह जहाज अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था, ज्ञात नार्को-तस्करी मार्ग पर चल रहा था और नशीले पदार्थ लादे हुए था। हमले के दौरान जहाज पर छह पुरुष नार्को-आतंकवादी सवार थे। यह हमला अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में किया गया और रात में पहला हमला था। सभी छह आतंकवादी मारे गए और इस हमले में कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ।

Share:

  • रश्मिका ने नहीं सुनी डॉक्टर्स की बात, दर्द में शूट किया था ‘थामा’ का यह गाना

    Fri Oct 24 , 2025
    डेस्क। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ‘थामा’ (Thamma) इन दिनों सिनेमाघरों (Theaters) में बनी हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के साथ-साथ इसके गानों (Song) को काफी पसंद किया जा रहा है। अब रश्मिका मंदाना ने फिल्म के गीत ‘तुम मेरे ना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved