img-fluid

US : डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बावजूद न्यूयार्क के मेयर बने भारतीय मूल के जोहरान ममदानी

November 05, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) शहर का मेयर चुनाव जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने जीत लिया है. राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) की धमकियों और आलोचनाओं के बीच डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार ममदानी ने चुनावों में अपना दबदबा बनाए रखा. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा के खिलाफ जीता.

ज़ोहरान ममदानी का सीधा मुकाबला निर्दलीय कैंडिडेट एंड्रयू कुओमो से था. यह चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के बाद के दौर की पहली बड़ी राजनीतिक परीक्षा थी. अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क का नेतृत्व ज़ोहरान ममदानी के हाथों में आ गया है.


शहर के चुनाव बोर्ड ने बताया कि 20 लाख से ज़्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जो 1969 के बाद से मेयर पद के चुनाव में सबसे ज़्यादा वोटिंग है. शहर की आबादी लगभग 85 लाख है. ज़ोहरान ममदानी के अचानक उभार ने शहर के धनी अभिजात वर्ग को चौंका कर रख दिया है. रिपब्लिकन और यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ममदानी का तीखा विरोध किया.

न्यूयॉर्क में डेमोक्रेट्स का नया स्टार
ज़ोहरान ममदानी (34) ने आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए आमूल-चूल बदलावों का समर्थन किया है. ममदानी के साहसिक एजेंडे और प्रेरणादायक नजरिए ने न्यूयॉर्क में हज़ारों समर्थकों को अपने पक्ष में कर लिया है. जोहरान ममदानी को वर्मोंट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स और न्यूयॉर्क की रीप्रजेंटेटिव एलेक्ज़ेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ जैसे लोगों से भी प्रचार में समर्थन मिला.

जोहरान ममदानी की पत्नी रमा दुवाजी ने न्यूयॉर्क के एस्टोरिया क्वींस में अपना वोट डाला. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए. रमा दुवाजी ने न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव में वोट डालने के बाद इंस्टाग्राम पर वोटर्स को प्रोत्साहित किया. उन्होंने एक स्टोरी में लिखा, “Let’s go NYC.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रुकलिन पैरामाउंट थिएटर के बाहर लंबी कतार लगी हुई है, जहां ममदानी की वॉच पार्टी के लिए संगीत कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट धारक समर्थक कतार में लगना शुरू कर चुके हैं, जबकि प्रेस के सदस्य पहले ही लाइन में लग चुके हैं.

एंड्रयू कुओमो का खेमा चिंतित
न्यूयॉर्क शहर में दशकों में सबसे ज़्यादा मतदान हुआ है. इससे एंड्रयू कुओमो का खेमा चिंतित नजर आ रहा है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो के सहयोगी रिकॉर्ड मतदान को लेकर चिंतित हैं. कुओमो की टीम इस बात को लेकर अनिश्चित है कि पहली बार मतदान करने वालों का यह रुझान उदारवादियों को पसंद आएगा या ज़ोहरान ममदानी के युवा समर्थकों को.

कई जगहों के नतीजे जारी

– डेमोक्रेट मिकी शेरिल ने न्यू जर्सी के गवर्नर पद का चुनाव जीता.
– डेमोक्रेट एबिगेल स्पैनबर्गर ने वर्जीनिया के गवर्नर पद का चुनाव जीता.
– डेमोक्रेट आफताब पुरवाल ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के सौतेले भाई कोरी बोमन को हराकर सिनसिनाटी मेयर पद का चुनाव जीता.

Share:

  • कश्मीर में बर्फवारी और बारिश से बदला मौसम... खूबसूरत घाटियों ने ओढ़ी सफेद चादर

    Wed Nov 5 , 2025
    श्रीनगर। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में मंगलवार शाम ऊपरी इलाकों में हिमपात (Snowfall) और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश (Rain) होने से मौसम का मिजाज बदल गया और तापमान में भारी गिरावट आयी है। मौसम में अचानक आये बदलाव से घाटी में ठंड बढ़ गयी है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों (Famous Tourist Destinations) सोनमर्ग, गुलमर्ग, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved