img-fluid

इजराइल की मदद कर खाली हो रहा US, नए हथियारों में लगेगा इतना समय-पैसा

July 26, 2025

डेस्क: ईरान-इजराइल (Iran-Israel) के बीच 12 दिन चली जंग (War) को खत्म हुए भले ही एक महीना बीत गया हो, मगर इससे जुड़े नुकसान (Loss) की रिपोर्ट्स अब सामने आने लगी हैं. इस जंग में सिर्फ ईरान इजराइल का ही नुकसान नहीं हुआ है. इजराइल का सबसे बड़ा सहयोगी अमेरिका (America) भी भारी नुकसान झेल चुका है. जंग के आखिरी दिनों में अमेरिका ने खुलकर इजराइल का साथ दिया, ईरान पर बम बरसाए और अपने एडवांस्ड इंटरसेप्टर सिस्टम तैनात किए.

लेकिन वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि इस मदद की कीमत अमेरिका को कितनी भारी पड़ी है. इजराइल को ईरान की मिसाइलों से बचाते-बचाते अमेरिका ने अपने मिसाइल भंडार का एक बड़ा हिस्सा झोंक दिया. करीब 25% इंटरसेप्टर मिसाइलें खर्च हो गईं. और अब उन्हें दोबारा तैयार करने में लगेगा कम से कम एक साल और खर्च होंगे करीब 2 अरब डॉलर.


रिपोर्ट के मुताबिक इसमें मुख्य रूप से Terminal High Altitude Area Defense सिस्टम की दो बैटरियां शामिल थीं, जिनकी भरपाई अब बेहद खर्चीली और समय लेने वाली होगी. इजराइल की हिफाजत में THAAD के अलावा 80 SM-3 इंटरसेप्टर और SM-2, SM-6 जैसी महंगी मिसाइलें भी इस्तेमाल की गईं. इनके दाम चौंकाने वाले हैं. मिसाल के तौर पर SM-2 की कीमत 2.1 मिलियन डॉलर प्रति यूनिट है, SM-6: 3.9 मिलियन डॉलर प्रति यूनिट, SM-3 Block IB: 9.7 मिलियन डॉलर प्रति यूनिट. इससे ये साफ होता है कि कम समय में ही अमेरिका ने अरबों डॉलर के हथियार इजराइल की सुरक्षा में खर्च कर दिए.

ईरान-इजराइल तनाव से पहले भी अमेरिका रेड सी में हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपने सैकड़ों इंटरसेप्टर मिसाइलें झोंक चुका था. इस पूरे अभियान में अमेरिका के SM-2, SM-3 और SM-6 वर्ज़न काफी मात्रा में खर्च हुए. अब हालत ये है कि अगर ईरान दोबारा इजराइल पर मिसाइलें बरसाता, तो इजराइल के पास मौजूद Arrow-3 जैसे इंटरसेप्टर भी खत्म हो जाते.

Share:

  • Noida: महिलाओं के कपड़े पहन युवकों ने बनाई अश्लील रील, जांच में जुटी पुलिस

    Sat Jul 26 , 2025
    नोएडा। महिला के कपड़े (Wearing Women’s Clothes) पहनकर युवकों (Young men ) के रील बनाने का वीडियो (Video Making Reels) सोशल मीडिया (Social Media) पर पर वायरल हुआ है। लोगों ने वीडियो को अश्लीलता फैलाने वाला बताया है। लोगों का कहना है कि वीडियो नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल का है। पुलिस वीडियो में दिख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved