
वॉशिंगटन । अमेरिका के कैलीफोर्निया में नौसेना के सैन डिएगो बेस पर तैनात यूएसएस बोनहोमे रिचर्ड पर आग लगने से कम से कम 21 लोग घायल हो गए हैं। नौसेना के जमीनी बलों ने बताया कि ”एक स्थानीय अस्पताल में सत्रह सैनिकों और चार नागरिकों का इलाज किया जा रहा है। वे सभी खतरे से बाहर है। जहाज पर सभी के साथ संपर्क किया गया और अग्निशमन दलों को आग बुझाने में मदद करने के निर्देश दिए गए है।
इससे पहले नौसेना की रिपोर्ट में बताया गया था कि मामूली रूप से घायल 18 सैनिकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। आग रविवार को स्थानीय समयानुसार करीब 8:30 बजे लगी। नौसेना के अनुसार सैन डिएगो बेस पर तैनात दो अन्य जहाज मिसाइल विध्वंसक यूएसएस फिट्जगेराल्ड और यूएसएस रसेल को आग से दूर ले जाने के निर्देश दिए है।
यूएसएस बोनहोमे रिचर्ड पर कुल 160 नौसैनिक सवार थे। नियमित रखरखाव के दौरान जहाज पर आग लगी। जहाज पर चालक दल की संख्या करीब 1,000 है। नौसेना ने कहा कि रविवार को जहाज पर सवार सभी नाविकों को हटा दिया गया है। यूएसएस बोनहोमे पर आग के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार जहाज पर विस्फोट हुआ था।
Explosion with at least one injury at the USS Bonhomme Richard. #shipfire pic.twitter.com/HooWIRcjU4
— SDFD (@SDFD) July 12, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved