
न्यूयॉर्क। विश्व के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम का खिताब जीत लिया है।
थीम ने एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से हरा दिया। यह मैराथन मुकाबला चार घंटे से भी अधिक समय तक चला।
इसी के साथ यूएस ओपन के इतिहास में 71 साल बाद यह कारनामा हुआ है जब कोई खिलाड़ी पहले दो सेट हारने के बाद फाइनल में जीता हो। थीम से पहले अमेरिका के पांचों गोंजालेज ने यह करिश्मा 1949 में किया था।
इतना ही नहीं, अंतिम सेट में इस मैच का नतीजा टाई ब्रेक में निकला, जोकि इससे पहले कभी किसी फाइनल मुकाबले में देखा ही नहीं गया था।
दूसरी सीड थीम का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। इससे पहले वे 2018, 2019 फ्रेंच ओपन और 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हार गए थे।
23 वर्षीय ज्वेरेव ने पहले दो सेट जीत कर मैच में शानदार बढ़त बना ली थी, लेकिन थीम ने इसके बाद वापसी पर अगले दो सेट अपने नाम किए। पांचवा सेट काफी तनावपूर्ण रहा और एक समय पर ज्वेरेव 5-3 की बढ़त लेकर खिताब जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे। मगर थीम ने फिर वापसी कर उनकी सर्विस तोड़ दी। मैच का नतीजा टाई ब्रेक में पहुंचा और थीम ने आखिर में बाजी मारी ली।
कोरोनावायरस महामारी के बीच खेले गए पहले ग्रैंडस्लैम में 2014 के बाद कोई नया चैंपियन बना। थीम से पहले क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीता था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved