img-fluid

यूएस ओपन: पूर्व नंबर एक एंडी मरे यूएस ओपन के दूसरे दौर में बाहर

September 04, 2020

न्यूयॉर्क। यूएस ओपन से टॉप खिलाड़ियों के बहार होने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है, और इस कड़ी में अब ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे का नाम भी जुड़ गया है।

तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता मरे को दूसरे दौर में कनाडा के युवा खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर एलियासेम ने सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

15वीं सीड ऑगर ने पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखते हुए कुल 52 विनर और 24 ऐस लगाए। गौर फरमाने वाली बात यह भी है कि शानदार वापसी करने के लिए मशहूर मरे, पूरे मैच में ऑगर की एक भी सर्विस नहीं तोड़ पाए।

ऑगर अब अगले दौर में ब्रिटेन के डैन इवांस से भिड़ेंगे।

मरे के अलावा, 14वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव और 25वें वरीय मिलोस राओनिच को भी हार का सामना करना पड़ा है।

दिमित्रोव को पांच घंटे तक चले मुकाबले में हंगरी के मार्टन फूकोविक्स ने पांच सेट में 6-7, 7-6, 3-6, 6-4, 6-1 से हराया।

वहीं, वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के उपविजेता राओनिक को वासेक पॉस्पिसिल ने 6-7, 6-3, 7-6, 6-3 से हराकर बाहर किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • बाढ़ प्रभावित जिलों के किसान 7 तक करा सकेंगे फसल बीमा

    Fri Sep 4 , 2020
    भोपाल। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित पांच जिलों रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, देवास और हरदा के किसान फसल बीमा योजना के प्रीमियम 7 सितंबर तक जमा करा सकेंगे। राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पांच जिलों में फसल बीमा का प्रीमियम जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। पूर्व में फसल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved