img-fluid

ट्रंप अवैध प्रवासियों के लिए बना रहे नई जेल, चारो तरफ होंगे अजगर और घड़ियाल, भागना नामुमकिन

July 02, 2025

फ्लोरिडा । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अवैध प्रवासियों (Illegal migrants) के लिए नया डिटेंशन सेंटर (New detention center) बनवा रहे हैं। यह जेल फ्लोरिडा के सुदूर इलाके में बनवाया जा रहा है, जो बनने से पहले ही चर्चा में है। जानकारी के मुताबिक ट्रंप के आदेश के मुताबिक तैयार करवाए जा रहे इस डिटेंशन सेंटर में कैदियों को खौफनाक स्थिति में रखा जाएगा। जेल खतरनाक जंगली जानवरों से घिरा होगा, जहां चारों तरफ सैंकड़ों अजगर, मगरमच्छ और घड़ियाल होंगे।

ट्रंप मंगलवार को फ्लोरिडा एवरग्लेड्स के इस इलाके का दौरा करने पहुंचे थे। डिटेंशन सेंटर को “एलीगेटर अल्काट्राज” का नाम दिया गया है। यहां पहुंचने से पहले ट्रंप ने अपने चिर परिचित अंदाज में तंज कसते हुए कहा है कि यहां से भागना बेहद रिस्की कदम होगा। उन्होंने वाइट हाउस से निकलते हुए कहा, “हम कैदियों को सिखाएंगे कि अगर वे जेल से भागते हैं तो मगरमच्छ से कैसे बचना है। सीधी लाइन में मत भागो। इस तरह से भागो। और आप जानते हैं? इससे आपके बचने की संभावना लगभग 1 फीसदी बढ़ जाती है।”


ट्रंप का संदेश
इस क्षेत्र में डिटेंशन सेंटर बनाने से पर्यावरण संबंधी चिंताएं भी बताई गई हैं जहां कुछ सांसदों से इसे बेवकूफी भरा कदम बताया है। हालांकि ट्रंप प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण जगह क्योंकि यह सबसे दुर्गम इलाकों में से एक है। वाइट हाउस को उम्मीद है कि यह कैदियों और बाकी दुनिया को यह संदेश देगा कि अगर अमेरिका के कानूनों का पालन नहीं किया गया तो इसके परिणाम बेहद खतरनाक होंगे।

अवैध प्रवासियों को चेतावनी
प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा था, “वहां जाने के लिए केवल एक ही सड़क है और बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता हवाई यात्रा है। यह जगह खतरनाक है और भयानक जानवरों से घिरी हुई है।”

जारी है ट्रंप का एक्शन
यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के अनुसार, फ्लोरिडा जेल की अनुमानित लागत सालाना 450 मिलियन डॉलर होगी। यहां एक साथ करीब 5,000 लोगों को रखा जा सकता है। इस बीच अवैध प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की सख्ती तेज होती जा रही है। अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक ट्रंप के शपथ लेने के बाद से हिरासत में लिए गए अवैध प्रवासियों की संख्या 39,000 से बढ़कर 56,000 तक हो गई है।

Share:

  • कोच डैरेन सैमी पर ICC ने लिया ऐक्‍शन, अंपायर की आलोचना करने पर मिली सजा, अब बोले- मैंने वही कहा, जो...

    Wed Jul 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । वेस्टइंडीज(West Indies) की क्रिकेट टीम (Cricket Team)के कोच डैरन सैमी(Coach Darren Sammy) ने बारबाडोस टेस्ट (Barbados Test)के बाद टीवी अंपायर की आलोचना की थी, जिसके कुछ फैसले विवादास्पद लगे थे। डैरन सैमी को इस आलोचना के लिए आईसीसी से सजा भी मिली। इस पर अब उन्होंने कहा कि मैच अधिकारियों ने स्वीकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved