img-fluid

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बाद विदेश मंत्री माइक पोंपियों ने भी कराई कोरोना जांच

October 03, 2020


वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि क्रोएशिया में लैंडिंग से 20 मिनट पहले एयरप्लेन में उनका और उनकी पत्नी का टेस्ट किया गया जिसमें वो दोनों कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह दो हफ्तों में चौथी बार है जब उनकी कोरोना जांच हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि वो 15 सितंबर को आखिरी बार व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे। इसके साथ ही पोंपियो ने ट्रंप और फर्स्ट लेडी के जल्द ठीक होने की कामना की है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इससे पहले राष्‍ट्रपति की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित हो गईं थीं, जिसके बाद ट्रंप और फर्स्ट लेडी ने कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्रंप ने खुद ट्वीट करके अपने और मेलानिया ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि होप इन दिनों ट्रंप के चुनाव अभियान में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहीं थीं।

Share:

  • प्रधानमंत्री मोदी कृत्रिम बुद्धिमत्ता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

    Sat Oct 3 , 2020
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी आटिर्फ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर एक वर्चुअल सम्मेलन का सोमवार को उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा नीति आयोग द्वारा 5 से 9 अक्टूबर तक किया जा रहा है और इसका विषय ‘सामाजिक सशक्तिकरण के लिए जवाबदेह कृत्रिम बुद्धिमत्ता 2020’ (आरएआईएसई) है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved