img-fluid

ट्रेड वॉर के बीच चीन का दौरा करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए क्‍या बोले डोनाल्ड ट्रंप ?

July 23, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) बहुत जल्दी चीन (China) की यात्रा कर सकते हैं। ट्रंप ने मंगलवार को कहा है कि उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने चीन आने का न्योता दिया है और वह इस पर बहुत जल्द फैसला लेंगे। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच ट्रंप का चीन दौरा दोनों देशों के लिए अहम साबित हो सकता है। यह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात होगी।

ट्रंप ने मंगलवार को वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए चीन दौरे को लेकर जानकारी दी। ट्रंप ने कहा, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुझे चीन आने का निमंत्रण दिया है, और मैं बहुत जल्दी इसकी उम्मीद कर रहा हूं।” ट्रंप ने आगे कहा, “मुझे बहुत से लोगों ने आमंत्रित किया है हम जल्द ही इन पर फैसले ले लेंगे।”


इस बीच मामले से अवगत लोगों ने बताया है कि अमेरिकी और चीनी अधिकारियों ने इस साल के अंत तक अमेरिकी राष्ट्रपति के एशिया दौरे के दौरान दोनों नेताओं के बीच संभावित मुलाकात पर चर्चा की है। जानकारी के मुताबिक ट्रंप दक्षिण कोरिया में 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होने वाले एशिया पैसिफिक आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं।

इसके अलावा ट्रंप 3 सितंबर को बीजिंग में दूसरे विश्व युद्ध की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह में भी शामिल हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शिरकत कर सकते हैं।

Share:

  • भोपाल में आज से 12 रूटों पर नहीं चल पाएंगे ई-रिक्शा, पार्किंग पर भी रहेगा प्रतिबंध

    Wed Jul 23 , 2025
    भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) की स्कूलों (School) के बाद आज से शहर के 12 व्यस्ततम और अहम वीवीआईपी (VIP) जगहों पर ई-रिक्शा (E-Rickshaws) चलाने और पार्किंग (Parking) पर प्रतिबंध है। दरअसल 27 जून को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति (District Road Safety Committee) की बैठक में ई-रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved