नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति(us President)र उनके बेहद करीबी रहे एलन मस्क(Elon Musk) बीच रार बढ़ती ही जा रही है। अब इसमें ताजा मोड़(latest twist) आया है कि एलन मस्क ने खुलेआम ट्रंप(Donald Trump)फ महाभियोग (impeachment)मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि ट्रंप की जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनाया जाए। बता दें कि पिछले कुछ वक्त में ट्रंप और मस्क के बीच काफी ज्यादा टकराव देखने को मिल रहा है। यह अपने आप में काफी अप्रत्याशित है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मस्क ट्रंप के बेहद करीबी थे। इसके अलावा ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने सरकार में अहम पद भी संभाला था।
असली बम गिराने का वक्त
एलन मस्क ने इसको लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर काफी कुछ लिखा है। मस्क ने लिखा है कि वक्त आ गया है कि असली बम गिराया जाए। डोनाल्ड ट्रंप का नाम इप्सटन फाइल्स में है। यही वजह है कि इन फाइलों को सार्वजनिक नहीं किया रहा है। आगे उन्होंने लिखा है कि दिन शुभ हो डीजेटी। ट्रंप ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि वह अपने खूबसूतर और बड़े बिल का विरोध करने के चलते एलन मस्क से काफी निराश हैं। इसके एक घंटे बाद ही एलन मस्क ने यह बातें सोशल मीडिया पर लिखी हैं।
सच्चाई बाहर आएगी
मस्क ने अपनी इप्सटन फाइल्स पोस्ट पर आगे भी लिखा है। टेक बिलियनेयर ने लिखा है कि भविष्य के लिए इस पोस्ट को मार्क कर लीजिए। सच्चाई बाहर आएगी। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियोग को लेकर भी सहमति जताई। बता दें कि बीते नौ महीनों में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के संबंध बेहद शानदार रहे। लेकिन पिछले हफ्ते से दोनों के रिश्तों में खटास आ चुकी है। इसमें भी पिछले 24 घंटे तो बहुत ही ज्यादा विस्फोटक रहे हैं। एक बेहद खूबसूरत बिल को दोनों के बीच पैदा हुआ मतभेद अब सरेआम हो चुका है। दोनों ही एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
एक-दूसरे पर आरोप
पिछले कुछ घंटों में दोनों पूर्व सहयोगियों ने एक-दूसरे को लेकर ऐसी बातें कही हैं, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर कहाकि मस्क ने उनके बिल का समर्थन इसलिए नहीं किया क्योंकि इससे टेस्ला जैसे ईवी निर्माताओं के लिए मुश्किल हो सकती थी। इसके तुरंत बाद ही मस्क ने यह तक कह डाला कि अगर वह न होते तो डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी चुनाव जीतना मुश्किल था। उन्होंने कहाकि आज ट्रंप व्हाइट हाउस में रह रहे हैं क्योंकि मैंने इसके लिए पैसों के साथ-साथ उन्हें मोरल सपोर्ट भी खूब किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved