वाशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ रविवार से अपनी चार शुरू देशों की यात्रा पर निकल गए। स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा विदेश मंत्री पोम्पिओ 23 से 28 अगस्त तक इजराइल, सूडान, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करेंगे।
इस यात्रा की खास बात यह है कि पोम्पिओ की मध्य एशियाई देशों की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब अमेरिका ईरान के मसले पर संयुक्त राष्ट्र में अलग-थलग पड़ गया है। यहां तक पश्चिमी देशों ने भी उसका साथ देने से इन्कार कर दिया। ऐसे में अमेरिकी विदेश मंत्री की इन देशों की यात्रा अहम मानी जा रही है। कयास लगाए जा रहा है कि पोम्पिओ अपनी इस यात्रा के जरिए यह संदेश देंगे कि अमेरिका उनके हितों के साथ मजबूती से जुड़ा है।
प्रवक्ता ने बताया कि पाम्पिओ का पहला पड़ाव इजराइल है, जहां वे क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक करेंगे। पोम्पिओ दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved