img-fluid

US: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी… साइकिल सवार ने दूसरे शख्स को मारी गोली

October 25, 2025

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) के पास शुक्रवार को गोलीबारी (Firing) की घटना हुई है। एक साइकिल सवार (Cyclist) शख्स ने दूसरे व्यक्ति पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा संदिग्ध की तलाश की जा रही है।


गोलीबारी की घटना के बाद यूनिवर्सिटी ने बयान जारी किया है। उसने वेबसाइट पर लिखा, ”कैम्ब्रिज पुलिस (Cambridge Police) रिपोर्ट कर रही है कि साइकिल पर सवार एक अनजान आदमी ने अभी-अभी शर्मन स्ट्रीट पर एक दूसरे आदमी को गोली मारी है। संदिग्ध साइकिल पर गार्डन स्ट्रीट की तरफ जा रहा है। कृपया उस इलाके से बचें और सुरक्षित जगह पर रहें।” यूनिवर्सिटी ने कुछ समय के लिए सुरक्षित जगह पर रहने का ऑर्डर जारी किया था, जिसे बाद में हटा लिया गया।

पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी की पहचान नहीं हुई है, और लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। जैसे ही और जानकारी मिलेगी, दी जाएगी। यूनिवर्सिटी ने अपनी इमरजेंसी अलर्ट वेबसाइट पर कहा, “कृपया सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट HUPD को 617-495-1212 पर करें।”

यह गोलीबारी की घटना शर्मन स्ट्रीट पर हुई, जहां साइकिल पर सवार एक अनजान आदमी ने दूसरे आदमी पर गोली चलाई। घटना के बाद, संदिग्ध गार्डन स्ट्रीट की तरफ भाग गया। इसके बाद, जांच एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। शुरुआती अलर्ट के मुताबिक, संदिग्ध शूटर को गार्डन स्ट्रीट की तरफ साइकिल चलाते देखा गया था, जो नॉर्थ कैम्ब्रिज से रेडक्लिफ क्वाड और हार्वर्ड स्क्वायर तक जाती है। पहले अलर्ट के करीब 20 मिनट बाद भी, कुछ स्टूडेंट और आस-पास के लोग क्वाड के बाहर थे, हालांकि सुबह 11:40 बजे तक इलाका खाली करा लिया गया था। एक रिहायशी घर के स्टाफ ने स्टूडेंट को अंदर रहने को कहा।

Share:

  • IND vs AUS 3th ODI: एलेक्स कैरी 24 रन बनाकर आउट, हर्षित राणा ने दिलवाई चौथी सफलता

    Sat Oct 25 , 2025
    सिडनी.  भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आज (25 अक्टूबर) सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में है. इस मुकाबले में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रहे हैं. वहीं मिचेल मार्श के कंधों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान है. मुकाबले में भारतीय टीम टॉस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved