img-fluid

US Shooting: मिसिसिपी में छह लोगों की गोली मारकर हत्या, एक संदिग्ध गिरफ्तार

February 18, 2023

मिसिसिपी (Mississippi)। अमेरिका (America) के मिसिसिपी (Mississippi) में शूटिंग (shooting incident) की घटना सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि टेनेसी स्टेट लाइन (Tennessee State Line) के पास मिसिसिपी के एक छोटे से शहर में छह लोगों की गोली मारकर हत्या (shot and killed six people) कर दी गई। इस घटना के संबंध में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।


मिसिसिपी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के प्रवक्ता बेली मार्टिन ने टेट काउंटी के अर्काबुटला (Arkabutla) में हत्याओं की पुष्टि की। वहीं, मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स (Tate Reeves) के कार्यालय ने कहा कि उन्हें गोलीबारी के बारे में जानकारी मिली है। इस संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। रीव्स ने एक बयान में कहा कि फिलहाल हमें लगता है कि संदिग्ध ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, घटना के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

टेट काउंटी के पुलिस प्रमुख ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। वहीं, सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि संदिग्ध को पड़ने के दौरान कुछ समय के लिए क्षेत्र के दो स्कूल बंद कर दिए थे। सभी छात्र और कर्मचारी सुरक्षित हैं।

Share:

  • निक्की यादव मर्डर केस में बड़ा खुलासा, साहिल से हुई थी शादी, हत्या की साजिश में शामिल था प्रेमी का परिवार

    Sat Feb 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । निक्की यादव हत्याकांड (nikki yadav murder case) में शुक्रवार को एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, साहिल और निक्की ने एक अक्टूबर 2020 को ही नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी (Marriage) कर ली थी। साहिल (Sahil) का परिवार इससे खफा था। उन्होंने साहिल पर दबाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved