
वॉशिंगटन. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आज यानी शुक्रवार को न्यूयॉर्क (New York) के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी (Mayor Zohran Mamdani) से मुलाकात करने वाले हैं। इससे पहले अमेरिका भर की राजनीति में सवाल जवाब तेज हो गए हैं। ऐसे में अब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में होने वाली इस मुलाकात को लेकर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही ‘एक कम्युनिस्ट आ रहा है’ ये बोलकर ममदानी पर निशाना भी साधा है। लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी से भी मिलने के लिए तैयार हैं, अगर इससे अमेरिकी लोगों का भला होता है।
लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ने खुद घोषणा की है कि मेयर-इलेक्ट कल ओवल ऑफिस आएंगे। यह बहुत कुछ बताता है कि कल एक कम्युनिस्ट व्हाइट हाउस आ रहा है, क्योंकि डेमोक्रेट पार्टी ने देश के सबसे बड़े शहर के लिए उसी को मेयर चुना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि न्यूयॉर्क सिटी ट्रंप की उम्मीद से भी ज्यादा वामपंथी होती जा रही है।
अमेरिकी हित में ट्रंप किसी से भी मिलने को तैयार- लेविट
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान लेविट ने दोहराया कि राष्ट्रपति ट्रंप हर किसी से मिलने और बात करने को तैयार हैं, चाहे वे ब्लू (डेमोक्रेट) राज्यों में रहते हों या रेड (रिपब्लिकन) राज्यों में। बता दें कि इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा था कि न्यूयॉर्क सिटी के कम्युनिस्ट मेयरल जोहरान ममदानी ने मुलाकात की मांग की है। यह बैठक शुक्रवार, 21 नवंबर को ओवल ऑफिस में होगी।
समझिए क्यो चर्चा में है ये बैठक?
गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच पिछले कई महीनों से तकरार चलता आ रहा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो हाल में ममदानी की टीम ने शहर की बढ़ती महंगाई और आवास संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस से संपर्क किया, जो उनके चुनावी अभियान के मुकाबले एक नरम रुख माना जा रहा है। हालांकि दूसरी ओर ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि अपनी चुनावी मुहिम के दौरान ममदानी ने ट्रंप को लोकतंत्र के लिए खतरा कहा था और दावा किया था कि उनसे मुकाबला करने की हिम्मत सिर्फ उन्हीं में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved