img-fluid

ट्रंप-जेलेंस्की विवाद के बाद अमेरिका-यूक्रेन शांति वार्ता के लिए तैयार

March 07, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका और यूक्रेन (America and Ukraine) के रिश्तों में हाल ही में आए तनाव के बाद अब हालात तेजी से बदल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) के बीच तीखी बहस के कुछ ही दिनों बाद, दोनों देशों ने रूस के साथ शांति समझौते की बातचीत के लिए तारीख और जगह तय करने पर चर्चा शुरू कर दी है। इस बातचीत के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की और ट्रंप प्रशासन के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है, जिससे इस युद्ध को खत्म करने की संभावनाएं मजबूत हो रही हैं।


शांति वार्ता की तैयारी में जुटे अमेरिका और यूक्रेन
कीव पोस्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक और ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज ने इस मुद्दे पर फोन पर चर्चा की। वॉल्ट्ज ने कहा कि वे अगले दौर की वार्ता के लिए स्थान, प्रतिनिधिमंडल और प्रमुख मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही इस पर बड़ा कदम उठाया जाएगा।

ट्रंप को मिला जेलेंस्की का पत्र
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को खुलासा किया कि उन्हें जेलेंस्की की ओर से एक पत्र मिला है, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति ने जल्द से जल्द शांति वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई है। ट्रंप ने कहा, “हमें जेलेंस्की का एक महत्वपूर्ण पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने शांति वार्ता के लिए तत्परता दिखाई है और खनिज संसाधनों से जुड़े समझौते पर चर्चा करने की बात कही है। रूस की ओर से भी शांति वार्ता के संकेत मिले हैं।” गौरतलब है कि ट्रंप ने इस कदम की सराहना की, जबकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने जेलेंस्की पर आरोप लगाया था कि वे युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हैं।

 

जब भिड़ गए थे ट्रंप और जेलेंस्की
बीते शुक्रवार को जेलेंस्की वॉशिंगटन पहुंचे थे, जहां उन्हें अमेरिका के साथ खनिज संसाधनों को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर करने थे। लेकिन बातचीत के दौरान ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वांस के साथ उनका विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हें बिना किसी समझौते पर हस्ताक्षर किए ही वापस लौटना पड़ा।

ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद क्या बोले जेलेंस्की
खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा था कि अगर वे रूस के साथ शांति समझौते के लिए तैयार नहीं होते, तो उन्हें दोबारा व्हाइट हाउस आने की जरूरत नहीं है। इस विवाद पर जेलेंस्की ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वॉशिंगटन में हमारी बैठक उस तरह नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अब हमें चीजों को सही करने की जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा, “यूक्रेन शांति वार्ता के लिए पूरी तरह तैयार है। हम इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि शांति से ज्यादा जरूरी हमारे लिए कुछ भी नहीं है। मेरी टीम और मैं राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में एक स्थायी शांति समझौते के लिए काम करने को तैयार हैं।”

Share:

  • कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास का ऐलान, बोलीं- महागठबंधन सरकार बनी तो बिहार में खत्म होगी शराबबंदी

    Fri Mar 7 , 2025
    पटना । बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शराबबंदी कानून 2016 में बदलाव लाने का ऐलान कर नई बहस छेड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून (Alcohol prohibition law) से बाहर कर दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी (congress party) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved