वाशिंगटन। अमेरिका-भारत (America-India) रणनीतिक साझेदारी मंच (USISPF ) ने नई दिल्ली में अमेरिकी सांसद स्टीव डेनिस (Steve Dennis) का स्वागत किया और उनके साथ एक गोलमेज चर्चा की। इस बैठक में वॉशिंगटन-नई दिल्ली के बीच आर्थिक और रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने पर विचार किया गया।
यूएसआईएसपीएप ने बैठक को लेकर क्या कहा?
यूएसआईएसपीएप ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सीनेटर डेनिस ने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर जोर दिया। यूएसआईएसपीएफ को खुशी है कि स्टीव डेनिस को नई दिल्ली में बोर्ड के सदस्यों और सलाहकारों ने बदं दरवाजे की गोलमेज चर्चा में आमंत्रित किया गया। अमेरिका-भारत आर्थिक और रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने पर यह उपयोगी और नतीजे देने वाली चर्चा रही। इसमें आगे कहा गया, सीनेटर डेनिस ने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के महत्व और दोनों देशों के संबंधों की अहमियत पर जोर दिया। डेनिस का भारत दौरा ऐसे समय पर हुआ है, जब सर्जियो गोर ने भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में पदभार संभाला।
डेनिस से मुलाकात पर विदेश मंत्री जयशंकर ने क्या कहा?
इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डेनिस से मुलाकात की। जयशंकर ने कहा, नई दिल्ली में आज सुबह सीनेटर स्टीव डेनिस से मिलकर खुशी हुई। हमारी द्विपक्षीय संबंधों और उनके रणनीतिक महत्व पर व्यापक और खुली चर्चा हुई।”
गुरुवार को अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने भी डेनिस से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। एक एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, इंडिया हाउस में सीनेटर स्टीव डेनिस का स्वागत करना और उनकी मेजबानी करना सम्मान की बात है। हमने अपने द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें व्यापार, तकनीक और नवाचार, और वैश्विक परिदृश्य में हो रहे बदलाव शामिल हैं। उनके उपयोगी सुझावों और द्विपक्षीय संबंधों के प्रति मजबूत समर्थन की हम गहराई से सराहना करते हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved