
देहरादून. डर सैलाब और सैलाब में फंसीं पांच जिंदगियां, तस्वीरें उत्तराखंड (Uttarakhand) में देहरादून से सटे विकासनगर के कटापत्थर (Katapathar) की हैं. यहां यमुना (Yamuna) नदी के पास पिकनिक मनाने पहुंचे विकासनगर के ही पांच युवक ( five youths) अपने वाहनों समेत बीच टापू में फंसे हैं. उनका रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) और स्थानीय पुलिस की टीम करीबन दो घंटे तक जद्दोजहद में जुटी रही. अब जाकर बड़ी मुश्किल से लड़कों को बचाया जा सका है.
हालांकि, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बोट के जरिए एसडीआरएफ टीम ने टापू के बीच फंसे युवकों के पास पहुंचकर उन्हें यमुना नदी के बढ़े जलस्तर के बीच ही किसी तरह सकुशल बाहर निकाला. लेकिन इस घटनाक्रम में युवकों की एक स्कूटी पानी में बह गयी, जबकि यमुना नदी के तेज पानी के बहाव में उनकी एक मोटरसाइकिल भी फंस गई जिसे निकलने के प्रयास जारी है.
दरअसल उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, ऐसे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पहाड़ी दरकने और नदियों में जलस्तर बढ़ने की खबरें भी सामने आने लगी है. ऐसा ही कुछ विकासनगर में देखने को मिला, जहां कटा पत्थर में यमुना नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए पांच युवक अचानक नदी में आए सैलाब के कारण बीच टापू में फंस गए.
गनीमत यह रही कि घटना की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बामुश्किल दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पांचों युवकों का रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल बाहर निकाला. लेकिन इस दौरान युवकों की एक स्कूटी सैलाब की चपेट में आकर बह गई जबकि रेस्क्यू टीम द्वारा बाइक निकालने का प्रयास जारी रहा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved