img-fluid

शेयर बाजार की अभी से दीपावली, सेंसेक्स 42 हजार के पार

November 09, 2020

मुंबई । देश के शेयर बाजारों (Share Market) में दीपावली से एक सप्ताह पहले ही सोमवार को इसकी रौनक़ दिखाई दी और बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक की बढ़त से शुरुआती कारोबार में ही 42 हजार अंक को पार कर गया, यानी कि सेंसेक्स ने आज 42,534.06 की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 150 अंक की जोरदार बढ़त में रहा। फिलहाल 12399.40 अंक पर खुलकर ऊपर 12451.80 तक गया और फिलहाल 12419.15 अंक पर 155.60 ऊंचे में कारोबार कर रहा है।

आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 380.91 प्वाइंट की मजबूती के साथ 42,273.97 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 135.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,399.40 के भाव पर खुला है ।

आज शुरुआती कारोबार में डिवीस लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, डीएलएफ, इंफोसिस, मदरसनसुमी, माइंडट्री, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, मेरिको, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, भारत इलेक्ट्रिक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टेक महिंद्रा और ब्रिटानिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर ग्लेनमार्क, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, सेल, अशोक लीलेंड, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, टोरेंट पावर, बोस, कोल इंडिया, भेल, यूनाइटेड ब्रेवरीज, हेवेल्स इंडिया, ल्युपिन, भेल, एचपीसीएल और आईओसी में नरमी के साथ कारोबार हो रहा है.

उल्‍लेखनीय है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार (6 नवंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 552.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,893.06 के स्तर पर बंद हुआ था । वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 143.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,263.55 के स्तर पर बंद हुआ था ।

Share:

  • अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ जुड़ी हैं शत्रुघन सिन्हा की भतीजी

    Mon Nov 9 , 2020
    नई दिल्‍ली। पूरी दुनिया कमला हैरिस (Kamala Harris) की जीत का जश्न मना रही है और इसमें भारतीय लोग खास तौर पर शामिल हैं क्‍योंकि हैरिस की जड़ें भारत से जुड़ी हैं। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए दिग्‍गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने खुलासा किया है कि उनके परिवार का उप-राष्ट्रपति चुनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved