img-fluid

आज भी लगेगी वैक्सीन, रात में की स्लाट की बुकिंग

May 23, 2021

इन्दौर।  आज रविवार (Sunday) को भी विशेष रूप से वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है और लगभग 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आज 18 से 44 साल की उम्र के जिन लोगों को वैक्सीन लगाना है, उसके लिए रात को ही स्लाट बुकिंग (Slot booking) की गई। कल सोमवार को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी, जबकि मंगलवार को नियमित टीकाकरण और फिर बुधवार को अवकाश रहेगा।


अभी भी वैक्सीनेशन (Vaccination) की गति धीमी ही है और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। स्लाट बुकिंग (Slot booking)  में तो परेशानी है ही, वहीं कई लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) की पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए नहीं मिल पाती है, इसके कारण भी वे परेशान होते हैं। शासन के निर्देश पर विभाग ने आज रविवार को भी वैक्सीनेशन (Vaccination)  का निर्णय लिया और 18 प्लस वालों को लगभग सौ सेंटरों पर वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी। इसके लिए कल रात स्लाट खोले गए। वहीं दूसरी ओर पहली डोज 45 साल से अधिक उम्र वालों को भी लगेगी। कल भी वैक्सीनेशन (Vaccination) का अभियान चला और 15 हजार से अधिक 18 प्लस में वैक्सीन लगाई गई, जबकि 45 साल से अधिक उम्र के 1750 को पहला डोज और 8561 को दूसरा डोज दिया गया, जबकि 60 साल से अधिक उम्र को 546 को पहला डोज, 345 को दूसरा डोज लगा। 631 फ्रंटलाइन वर्करों को भी पहला, 28 वर्करों को दूसरा डोज लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक आज विशेष वैक्सीनेशन अभियान में 25 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगेगी। वहीं कल भी वैक्सीनेशन अभियान चलेगा, जबकि मंगलवार को नियमित टीकाकरण होगा, यानी उसमें कोरोना वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगेगी। वहीं बुधवार को अवकाश रहेगा।

Share:

  • Shreya Ghoshal ने बेटे को दिया जन्‍म, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

    Sun May 23 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर (Bollywood’s famous singer) श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) मां बन चुकी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. जैसे ही उनके फैंस को यह जानकारी मिली, सोशल मीडिया पर उन्‍हें बधाइया देने का तांता लग गया। सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने पति शिलादित्य मुखोपाध्याय (Shiladitya mukhopadhyay) के साथ अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved