img-fluid

वडोदरा ने की अद्भुत मिसाल पेश, मस्जिद बनी कोविड सेंटर

April 20, 2021

वडोदरा। देश में जहां कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से हाहाकार मचा है, वहीं कई संस्थाएं और लोग मदद के लिए भी आगे आए हैं। ऐसी ही एक अद्भुत और दिल जीतने वाली कहानी गुजरात के वडोदरा (Vadodara) से आई है। वडोदरा के जहांगीरपुरा में एक मस्जिद को कोविड सेंटर (Covid Center) में बदला गया है और यहां करीब 50 बेड्स की व्यवस्था की गई है। मस्जिद के ट्रस्टी ने बताया, अस्पताल (hospital) में बेड और ऑक्सीजन (Oxygen)  की कमी के बीच हमने मस्जिद को कोविड सेंटर (Covid Center)  में बदलने का फैसला किया। इस नेक काम को करने के लिए रमजान से और पवित्र महीना भला कहां हो सकता था।
गौरतलब है कि गुजरात में भी कोरोना से हालात बेहद खराब हैं। हाल में गुजरात के कई शहरों में अस्पतालों में बेड की कमी और इलाज के आभाव में लोगों की हो रही मौत सुर्खियों में थी। हाल में गुजरात में कई अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की लंबी लाइन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वहीं, श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में भी लगातार कोविड से जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।


भोपाल शहर काजी का ऐलान, दान की राशि का इस्तेमाल कोरोना से निपटने के लिए
इधर मध्यप्रदेश में भोपाल (Bhopal) शहर काजी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की है। काजी को मिली दान की राशि को उन्होंने कोरोना संकट से निपटने के लिए देने का ऐलान किया है। काजी ने कल यहां हुई एक बैठक में फैसला लिया। उन्होंने कहा कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। गौरतलब है कि आर्थिक रूप से सक्षम मुस्लिम समुदाय के लोग शहर काजी को दान देते हैं। शहर काजी की इस अनूठी पहल की पूरे शहर में प्रशंसा की जा रही है।

Share:

  • Sonu Sood नहीं कर पा रहे कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

    Tue Apr 20 , 2021
    नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है। इस वजह से दिल्ली सहित कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। इस बार कोरोना इतनी तेजी के साथ फैल रहा है कि इस पर हमारा हेल्थ केयर सिस्टम भी कमजोर पड़ता दिख रहा है। कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved