img-fluid

वडोदरा का सीए और व्यापारी के लिए कभी भी नहीं भूलने वाली रही गेर

March 23, 2022

भीड़ में बच्चे बिछड़ गए, पुलिस ने खोजा

इंदौर। गेर देखने के लिए वडोदरा से इंदौर आए सीए के परिवार और एक कपड़ा व्यापारी के परिवार के लिए कल की गेर एक पल में दु:ख तो दूसरे पल में खुशियां लेकर आई। पहले दोनों के बच्चे बिछड़ गए थे। बाद में पुलिस की स्पेशल टीम ने उन्हें खोज निकाला।


स्पेशल ब्रांच के थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेट कुणाल दवे निवासी वडोदरा परिवार के साथ गेर में शामिल होने के लिए इंदौर आए थे। उनका 6 साल का बेटा मनन दोपहर को एकाएक परिवार से बिछड़ गया। परिवार को कुछ भी समझ नहीं पड़ रहा था। महिलाएं उसे याद कर बदहवास होने लगीं। परिजन मनन की तलाश में लगे। हर तरफ रंगे से सरोबार लोग दिख रहे थे, लेकिन मनन नजर नहीं आ रहा था। जब वे पुलिस से मदद मांगने चौकी पर गए तो वहां टीआई गुप्ता उस बच्चे को लेकर बैठे थे। गुप्ता को बच्चा भीड़ में बिलखता दिखा तो उसे वे चौकी पर ले आए थे। मनन को देखते ही परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था, मानों भगवान ने पलभर में उन्हें सारी खुशियां दे दीं। इसी तरह विंध्याचल नगर में रहने वाले रेडीमेड कपड़ा कारोबारी राजेश नामदेव का 7 साल का बच्चा कल्प भी गेर की भीड़ में बिछड़ गया था। परिजन उसे तलाशने लगे तो नहीं मिला। बाद में हेड कांस्टेबल रितेश चौहान को वह बिलखता मिला तो उसे भी पुलिस चौकी पर लेकर गए। बाद में बच्चे ने घरवालों का नंबर पुलिस को दिया और पुलिस ने परिजन से संपर्क कर बच्चे को उनके सुपुर्द किया।

Share:

  • एक हजार लोगों की हो गई फर्जी जमानत, पन्ने लेकर पुलिस ने कोर्ट से मांगी जानकारी

    Wed Mar 23 , 2022
    फर्जी जमानत देने वाले गिरोह में सौ से अधिक लोग बनेंगे आरोपी इंदौर। कोर्ट में फर्जी जमानत देने वाले एक गिरोह का क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले भंडाफोड़ कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस को एक हजार ऐसे पन्ने मिले थे, जिन पर बदमाशों की जमानत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved