
नई दिल्ली। आजकल की महिलाएं कभी भी घर में झाड़ू लगाना शुरू कर देती हैं ऐसे में वह यह नहीं सोचती है कि इससे बुरा भी हो सकता है। लेकिन समय के अनुसार झाड़ू लगाने के कई लाभ है वहीं बिना समय के झाड़ू लगाने से मुसीबत घर में आ जाती है। तो आइये जानते है झाड़ू लगाने का सही समय क्या है…
वास्तु शास्त्र में घर में झाडू लगाने (sweep) के लिये दिन के पहले चार पहर को उचित समय माना गया है। जबकि रात के चार पहर को इस काम के लिये अनुचित माना गया है। रात के चार पहरों में झाडू लगाने से घर में दरिद्रता अपने पैर पसारती है और धन की देवी लक्ष्मी रूष्ठ हो जाती है। जिससे घर में धन की आवक पर प्रभाव पड़ता है।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव समान्य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नही करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved