बड़ी खबर व्‍यापार

वाहनों के लाइसेंस, परमिट और फिटनेस की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ी

नई दिल्‍ली। केद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों के फिटनेस, परमिट, लाइसेंस, पंजीकरण और अन्य दस्तावेजों की वैधता को 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए बढ़ा दी है। मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर मोटर वाहन अधिनियम 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के तहत यातायात से जुड़े तमाम दस्तावेजों की समय-सीमा बढ़ाई है। इससे पहले 30 सितंबर तक सभी दस्तावेजों के वैध होने की एजवाइजरी जारी की जा चुकी है।

गौरतलब है कि कोविड-19 के संक्रमण की वजह से कई महीनों तक जारी देशव्‍यापी लॉकडाउन और उसके बाद अब अनलॉक के दौरान भी कई सरकारी दफ्तरों में काम नहीं हो पा रहे। ऐसे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करके यातायात से जुड़े दस्तावेजों की वैधता की सीमा 31 दिसंबर 2020 तक कर दिया है, ताकि लोगों को यातायात दस्तावेजों से जुड़ी किसी तरह की कोई परेशानी ना झेलनी पड़े।

मंत्रालय ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि कोरोना वायारस का कहर लगातार जारी रहने और मौजूदा हालात देखते हुए यातायात से जुड़े जिस दस्तावेज की वैधता 1 फरवरी से लेकर 31 दिसंबर 2020 के बीच समाप्त हो रही है, उसकी अवधि 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इसके तहत फिटनेस, हर तरह का परमिट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और बाकी किसी दस्तावेज की वैधता खत्म होने की चिंता से भी मुक्ति मिल गई है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले भी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 30 मार्च और 9 जून, 2020 को एक एडवाइजरी जारी की थी। ये एडवाइजरी भी मोटर वाहन अधिनियम 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के तहत दस्तावेजों की वैधता बढ़ाने के लिए थी। वहीं, इससे पहले 30 सितंबर तक सभी दस्तावेजों के वैध होने की एजवाइजरी जारी की जा चुकी थी और अब ये वैधता 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अर्जेंटीना में 2021 तक दर्शकों के बगैर होंगे फुटबॉल मैचों के आयोजन

Tue Aug 25 , 2020
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के खेल मंत्री मातियास लैममेंस ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में वर्ष 2021 तक फुटबॉल मैचों के आयोजन बिना दर्शकों के किए जा सकते हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण अर्जेंटीना में फुटबॉल मैचों का आयोजन 17 मार्च से बंद था। इसके […]