
डेस्क: अमेरिका (America) और वेनेज़ुएला (Venezuela) के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. वेनेज़ुएला ने साफ संकेत दे दिए हैं कि अगर अमेरिका ने किसी भी तरह की सैन्य (Military) कार्रवाई की, तो वह पीछे नहीं हटेगा. चाहे उसके पास हथियार (Wepons) पुराने ही क्यों न हों. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (President Nicolas Maduro) ने कहा है कि देश का हर नागरिक अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार है, भले ही उसे गुरिल्ला युद्ध ही क्यों न लड़ना पड़े.
रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेज़ुएला ने दीर्घकालिक प्रतिरोध नाम से एक योजना तैयार की है. इस रणनीति के तहत देशभर में 280 से अधिक जगहों पर छोटी-छोटी सैन्य टुकड़ियां तैनात की जाएंगी, जो गुरिल्ला वार यानी छापामार हमलों और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियों से दुश्मन को उलझाने का काम करेंगी. सिर्फ इतना ही नहीं, दूसरी योजना अराजकता फैलाने की भी है, यानी अगर अमेरिका हमला करता है, तो वेनेज़ुएला की खुफिया एजेंसियां और सरकार समर्थक हथियारबंद समूह राजधानी काराकास की सड़कों पर अफरातफरी मचा देंगे, ताकि देश को बाहरी ताकतों के लिए अस्थिर बना दिया जाए.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved