
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh)की 3 रिक्त विधानसभा ( Vidhan Sabha) एवं खंडवा लोकसभा ( Khandwa Lok Sabha) उपचुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) जहां प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन कर रही है, वहीं बसपा ने उपचुनाव लडऩे से इनकार कर कांग्रेस को राहत दे दी है। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों का पैनल दिल्ली भेज दिया है, जहां एक-दो दिन के अंदर नामों का ऐलान संभव है। वहीं कांग्रेस के संभावितों की सूची सामने आई है। कांग्रेस की संभावित सूची में रैगांव से कल्पना वर्मा, जोबट से महेश पटेल तो खंडवा से राजनारायणसिंह के नाम चर्चा में हैं, जबकि पृथ्वीपुर से नितेंद्र राठौर प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved