बड़ी खबर

थाईलैंड भाग सकता है शातिर अमृतपाल, कनेक्शन खोजने में जुटीं एजेंसियां

जालंधर (Jalandhar)। ‘वारिस पंजाब दे’ (‘Waris Punjab De’) का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) विदेश भाग सकता है। उसने खालसा वहीर से पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। इसका खुलासा राज्य के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए अमृतपाल के संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूछताछ के दौरान किया। उधर, गुप्तचर एजेंसियों ने भी रिपोर्ट किया है कि अमृतपाल नेपाल, पाकिस्तान या थाईलैंड (Nepal, Pakistan or Thailand) जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने अलग-अलग राज्यों में पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों को चौकस किया है। सबसे अधिक पुलिस बल नेपाल सीमा के आसपास तैनात हैं। दरअसल, अमृतपाल नेपाल के रास्ते पाकिस्तान और थाईलैंड भाग सकता है।

सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल थाईलैंड कई बार गया है। थाईलैंड में अमृतपाल किन लोगों के संपर्क है, इसकी भी जांच की जा रही है। यह भी सामने आया है कि एजेंसियों ने थाईलैंड में अमृतपाल के कुछ महिलाओं और पुरूष मित्रों (female and male friends) का भी पता लगाया है। इनसे अमृतपाल सोशल मीडिया पर चैट करता था। वहीं कुछ को इंटरनेट कॉल करता था। अमृतपाल थाईलैंड बार बार क्यों जाता रहा है? इसकी भी गहराई से जांच की जा रही है।


उधर, अमृतपाल के लिए फाइनांस की व्यवस्था करने वाले दलजीत कलसी के भी थाईलैंड में संपर्क हैं। यह भी सामने आया है कि अमृतपाल थाईलैंड को अपना पसंदीदा स्थान मानता है। एजेंसियों को यह भी पता चला है कि अवतार खंडा और कलसी ने ही अमृतपाल के थाईलैंड में संपर्क स्थापित करवाया था।

अमृतपाल ने दिल्ली समेत कई जगह की इंटरनेट कॉल्स
अमृतपाल सिंह को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार बलजीत कौर व बलवीर कौर ने पूछताछ में बताया है कि अमृतपाल ने उन दोनों के फोन का इस्तेमाल कर दिल्ली समेत कई जगह इंटरनेट कॉल्स की थीं। इस जानकारी के आधार पर पंजाब पुलिस की टीमें दिल्ली पहुंच गई हैं। वहां विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इंटरनेट कॉल्स की जानकारी अमृतपाल ने फोन से डिलीट कर दी थी। अब पुलिस फॉरेंसिक जांच से इनकी जानकारी निकलवा रही है।

हरियाणा के शाहाबाद की रहने वाली बलजीत कौर का फोन हरियाणा पुलिस के पास है, इसलिए उसका ब्योरा जल्दी नहीं मिल पाएगा लेकिन ऐसी आशंका है कि काफी कॉल्स विदेश में की गई थीं। अधिकारियों ने पटियाला की रहने वाली बलवीर कौर की कॉल्स डिटेल को निकाला है और हर कॉल की बारीकी से जांच की जा रही है।

बलवीर कौर एक अमृतधारी सिख महिला है और उसकी मुलाकात पपलप्रीत सिंह से एक धार्मिक समागम में हुई थी। एक बार पपलप्रीत पहले बलवीर कौर से मिला था। दूसरी बार अमृतपाल सिंह के साथ पपलप्रीत पटियाला पहुंचा था, जहां बलवीर कौर के पास 6-7 घंटे ही रुके थे और वहां पर खाना खाया था।

बलजीत कौर के मोबाइल कॉल्स की डिटेल खंगालने पर ही अमृतपाल के एक और साथी सुक्खा को इंदौर से पकड़ा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल जब हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में महिला बलजीत कौर के घर रुका तो सुक्खा से लंबी बातचीत की थी। बलजीत कौर से पूछताछ और उसके फोन की कॉल्स डिटेल निकलवाने के बाद पुलिस ने सुक्खा को पकड़ा है लेकिन इंटरनेट कॉल्स का ब्योरा अभी हरियाणा पुलिस को नहीं मिला है।

 

Share:

Next Post

महंगाई आने वाले महीनों में घटेगी, रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़े दाम अब हो रहे कम

Mon Mar 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में वैश्विक वजहों से होने वाली महंगाई (Inflation) का असर आने वाले दिनों में काफी कम देखने को मिल सकता है। रेटिंग एजेंसी इक्रा (Rating Agency ICRA) की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले महीनों में थोक महंगाई (wholesale inflation) पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले इस साल काफी नीचे देखी […]