img-fluid

परशुराम के लिए विक्की कौशल की तैयारी शुरू, छोड़ देंगे नॉन वेज और शराब

November 06, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘महावतार’ (Mahavatar) के लिए नॉन वेज खाना और शराब छोड़ेंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक पिछले साल नवंबर में रिलीज किया गया था जिसने फैंस में एक्साइटमेंट पैदा कर दिया था। तभी से लोगों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल इस मूवी को लेकर काफी सीरियस हैं और किरदार में उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विक्की सिर्फ फिजिकली ही नहीं बल्कि मेंटली भी इस रोल के लिए खुद को ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं।

शराब और नॉन वेज छोड़ देंगे विक्की
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया, “महावतार जैसी फिल्म के लिए संपूर्ण ध्यान की जरूरत होती है, और दोनों (एक्टर और डायरेक्टर) ने मूवी देखने वालों के लिए इसे कोर ड्रामा बनाने के लिए अपना सब कुछ देने का तय किया है। उन्होंने नॉन-वेज खाना छोड़ने का फैसला किया है, और अगले साल के मिड में एक बड़े पूजा समारोह के साथ इस फिल्म की तैयारी शुरू की जाएगी।” इसी से पता चलता है कि मेकर्स इस मूवी को लेकर कितने सीरियस हैं। दर्शक पहली बार भगवान परशुराम के किरदार को पर्दे पर जीवंत होते देखेंगे।



‘लव एंड वॉर’ के बाद करेंगे यह काम

रिपोर्ट के मुताबिक, “अमर कौशिक ने पहले ही अपनी खाने की आदतों को छोड़ दिया है, जबकि विक्की ने ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग पूरी होने के बाद ऐसा करने का फैसला किया है। यह भगवान परशुराम के किरदार के प्रति सम्मान दिखाने का उनका तरीका है।” पिछले महीने अमर कौशिक ने एक इंटरव्यू में ‘महावतार’ के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह फिल्म मेरे करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। यह भगवान की तरफ से मुझे मिली है और बचपन से यह किरदार मेरे साथ रहा है।

विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल ने बीते कुछ वक्त में ‘छावा’, ‘सैम बहादुर’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्में दी हैं। विक्की कौशल के काम को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलता रहा है। अब देखना यह है कि उनकी अगली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है।

Share:

  • केंद्रीय मंत्री मांडविया की दो टूक, बोले- पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं

    Thu Nov 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को भारत (India) के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है और उसे वैश्विक मंचों का दुरुपयोग करना बंद करना चाहिए। मांडविया ने कहा कि पाकिस्तान भारतीय नागरिकों के खिलाफ सीमा पार आतंकवादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved