img-fluid

अली-ऋचा पर विक्की कौशल ने जमकर लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्‍वीर

October 01, 2022

नई दिल्‍ली। फिल्म अभिनेता (film star) अली फजल और ऋचा चड्ढा (Fazal and Richa Chadha) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इस बीच अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी (insta story) पर अली और ऋचा की एक तस्वीर साझा की है और दोनों पर जमकर प्यार लुटाया है। तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा-‘ दो खूबसूरत आत्माएं साथ आ रही हैं। आप दोनों को बधाई हो। बहुत सारा प्यार।’



विक्की का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि विक्की कौशल ने फिल्म मसान में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा(actress richa chadha) के साथ स्क्रीन शेयर की थीं। वहीं अगर बात करें अली फजल और ऋचा चड्ढा की तो दोनों एक दूसरे को करीब दस सालों से डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात साल 2013 में आई फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी और यहीं दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत भी। दोनों की शादी ऋचा चड्ढा और अली फजल साल 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से दोनों को अपनी वेडिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी। गुरुवार को दोनों की संगीत और मेहंदी की रस्म का आयोजन किया गया था, वहीं, बीती रात, दिल्ली में दोनों की कॉकटेल पार्टी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। अब 4 अक्तूबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी में दोनों के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कुछ करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे।

Share:

  • बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के 25 अक्टूबर से ईंधन नहीं मिलेगा दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर

    Sat Oct 1 , 2022
    नई दिल्ली । 25 अक्टूबर से (From October 25) प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के बिना (Without PUC Certificate) दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर (At Delhi’s Petrol Pumps) ईंधन नहीं मिलेगा (Fuel will not be Available) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved