img-fluid

उर्फी जावेद को फैंस के साथ वीडियो वायरल, मुंह में गुटखा दबाकर करने लगा ऐसी हरकतें

February 01, 2022

मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(video viral) हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) के पास एक शख्स मुंह में गुटखा (gutkha) भरके आता है और ऐसी हरकतें करने लगता है कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी पीछे हटने लगती हैं.



इस वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी (Urfi Javed) का एक फैन उनके पास आता है. ये शख्स मुंह में गुटखा दबाए(put gutka in the mouth) हुए है और उर्फी जावेद (Urfi Javed) के साथ सेल्फी खिंचवाना चाहता (want to take selfie) है.
इस वीडियो के बैकग्राउंड में लोग कह रहे हैं कि एक बार और मुंह में भरे गुटखे को थूक दो. उर्फी पहले तो इस शख्स से थोड़ी कतराती हुई नजर आती हैं लेकिन उसके बाद वो जोर-जोर से हंसने लगती हैं. ये शख्स लेकिन फिर भी नहीं मानता और सेल्फी खींचने लगता है. हालांकि बाद में वो शख्स मुंह में गुटखा भरे होने पर थोड़ा बुरा भी महसूस करता है. यहां तक कि वो इशारे में उर्फी से ऐसा होने पर शर्मिंदगी भी जाहिर करता है. उर्फी भी उनकी बात समझ जाती हैं.
कुछ वक्त पहले उर्फी (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जिसमें वह ब्रालेट पहने हुए नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने पैंट पहनी है जिसके बटन उन्होंने खोल दिए हैं. इस लुक में उर्फी हद से ज्यादा हॉट लग रही हैं. फैंस को उनका ये अवतार बहुत पसंद आ रहा है.
उर्फी (Urfi Javed) ने अपने बालों को हल्का कर्ल किया है. कानों में डिजाइनर इयररिंग्स पहने हैं और गले में पहनी हार में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनके इस लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा, उफ्फ. दूसरे ने कमेंट किया, उर्फी नाम सुनकर फ्लॉवर समझे क्या फायर है मैम. किसी ने लिखा, बहुत हॉट.

Share:

  • ब्लैक एंड व्हाइट हुई निया शर्मा, इन तस्‍वीरों को देख फैंस के उड़े होश

    Tue Feb 1 , 2022
    मुंबई। टीवी की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस (superbold actress of tv) निया शर्मा (Nia Sharma) हमेशा ही अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेन्स (Looks and dressing sense) की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर (black and white photo share) की है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved