
बैंकाक। वियतनाम ने एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। सरकारी न्यूज पोर्टल ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक एस्ट्राजेनेका वियतनाम को वैक्सीन की 300 लाख डोज की आपूर्ति करेगी और पहली खेप वर्ष की पहली तिमाही में मिलने की उम्मीद है।
वियतनाम ने अन्य देशों की वैक्सीन प्राप्त करने के अलावा घरेलू वैक्सीन विकसित करने में लगा है। देश में विकसित ननोकोवैक्स और कोविवैक्स का अभी पहले चरण का परीक्षण चल रहा है तथा फरवरी और मार्च में दूसरे चरण का परीक्षण होगा। वियतनाम में कोरोना संक्रमण के अब तक 1739 मामले सामने आये हैं जिनमें 1739 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved