
नई दिल्ली. दक्षिणी वियतनाम (Vietnam) के चिड़ियाघरों (zoos) में बर्ड फ्लू (Bird flu) का प्रकोप फैला हुआ है. बर्ड फ्लू की वजह से यहां एक तेंदुआ (one leopard) , तीन शेर (3 lions) और 47 बाघों (47 tigers) की मौत हो गई है. लगातार फैल रहे बर्ड फ्लू से इस बात की चिंता बढ़ गई है कि यह वायरस मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है.
वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी (VNA) ने बुधवार को बताया कि ये मौतें अगस्त और सितंबर में दो चिड़ियाघरों में हुई हैं. ये चिड़ियाघार लॉन्ग एन प्रांत के प्राइवेट माई क्विन सफारी पार्क और राजधानी हो ची मिन्ह सिटी के डोंग नाई में स्थित हैं. मौतों के बाद नेशनल सेंटर फॉर एनिमल हेल्थ डायग्नोसिस के परीक्षण के नतीजों ने पुष्टि करते हुए कहा कि बाघों, तेंदुए और शेरों की मौत “H5N1 टाइप ए वायरस के कारण” हुई है. हालांकि अभी तक यहां तैनात किसी भी कर्मचारी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved