छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के ग्राम साजकुही के मढालढाना (Mudhaladhana of Village Sajkuhi of Chhindwara) में पुलिस टीम पर पथराव करने वाले कुछ ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में घायल थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा (Station in-charge Preeti Mishra) को छिंदवाड़ा (Chhindwara) रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विवेक अग्रवाल तामिया के लिए रवाना हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved