img-fluid

अनुष्का शर्मा के सामने रोने लगे थे विराट, कोहली ने बंया किया ये रोचक किस्‍सा

May 01, 2021


नई दिल्लीः क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी लव लाइफ के लिए चर्चित रहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का आज यानी 1 मई को बर्थडे है. कुछ समय पहले ही यह पॉपुलर कपल मम्मी-पापा बने थे. अनुष्का का जन्म अत्तर प्रदेश के अयोध्या में 1 मई 1988 को हुआ था. एक्ट्रेस आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं. उन्होंने बैंगलुरु में आर्मी स्कूल और माउंट कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की थी. बॉलीवुड में अनुष्का अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी हैं.

अनुष्का फिल्मों की वजह से जितना चर्चित रहीं, उतना वे विराठ कोहली के साथ अपनी लव स्टोरी के चलते भी सुर्खियों में बनी रहीं. इस कपल ने पहले तो अपने रिलेशन के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन फिर अचानक शादी के ऐलान से सभी को चौंका दिया था. दरअसल, अनुष्का (Anushka) अपनी लव स्टोरी को मीडिया की नजरों से छुपा कर रखना चाहती थीं. ऐसा कहा जाता है कि अनु्ष्का और विराट पहली बार एक एड शूट के दौरान मिले थे और उन्हें देखते ही एक-दूसरे से लगाव हो गया था. धीरे-धीरे दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी. हालांकि, 2015 में इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट और अनुष्का ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था. इस खबर पर, न तो अनुष्का और न ही विराट ने कोई जवाब दिया था.



आखिर 2 साल डेट करने के बाद 2017 में शादी कर ली थी. एक बार विराट कोहली ने स्पोर्ट्स चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एक दिलचस्प किस्सा बयां किया था. विराट ने उस एक पल के बारे में बताया था, जब वे अनुष्का के सामने रो पड़े थे. कोहली ने बताया था कि जब उन्हें टीम इंडिया (Team india) का टेस्ट कप्तान बनने की खबर मिली थी, तब वे अनुष्का शर्मा के सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे. विराट ने कहा था, ‘मुझे याद है कि मैं उस समय मोहाली में था, जहां टेस्ट सीरीज चल रही थी, अनुष्का तब मेरे साथ थी. जब मेलबर्न में मुझे टेस्ट कप्तान बनाया गया था, तब भी वे मेरे साथ थीं.’

अनुष्का ने फिल्मों में आने से पहले, मॉडलिंग (Modeling) में कदम रखा था. वे 2007 में मॉडलिंग के सिलसिले में मुंबई आईं और उन्हें मॉडलिंग में पहला ब्रेक मिला. बाद में, उन्होंने यशराज फिल्म (Yashraj movie) के लिए ऑडिशन दिए. उन्हें पहली ही फिल्म में शाहरुख खान के साथ कास्ट किया गया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और अनुष्का के रोल को काफी सराहा गया. इसके बाद, ‘बैंड बाजा बरात’ से अनुष्का के सितारे चमके. फिर पटियाला हाउस (Patiala House), लेडी वर्सेस विकी बहल, जब तक है जान, पीके, ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों अनुष्का ने काम किया. अनुष्का ने फिल्मों में बिना किसी गॉडफादर के यह मुकाम हासिल किया

Share:

  • 'System' की वजह से अपनों के निशाने पर 'Government'

    Sat May 1 , 2021
    भाजपा नेताओं के बाद अब विधायक और मंत्रियों ने भी खोला मोर्चा कोरोना से खराब हालात के लिए उठा रहे सवाल भोपाल। प्रदेश में कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच अस्पतालों (Hospitals) में दवा, बेड, ऑक्सीलन (Oxygen) एवं अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं मिलने पर अभी तक विपक्ष ही सरकार (Government) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved