img-fluid

विराट कोहली हासिल कर सकते हैं सुनहरा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर

November 29, 2025

डेस्क। टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। विराट अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर सकते है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।


कोहली ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज के इतिहास में 196 पारियों में 9936 रन बनाए हैं। अगर कोहली इस मैच में 64 रन बना लेते हैं तो द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 10000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 201 पारियों में 7669 रन बनाए हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 65.39 की औसत से 1504 रन बनाए हैं, इस दौरान वह पांच शतक लगाने में कामयाब रहे हैं।

रांची के इस मैदान पर विराट कोहली के आंकड़े काफी अच्छे हैं। उन्होंने इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले हैं। इनमें चार पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है और 192 की औसत से 384 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने इस मैदान पर 15 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 139 रनों की पारी खेली थी, जो इस ग्राउंड में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के साथ-साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके अलावा 8 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 123 रन बनाए थे।

Share:

  • पत्रकार का घर टूटा तो हिंदू पड़ोसी ने उसे तोहफे में दी अपनी जमीन, लोगों ने की तारीफ

    Sat Nov 29 , 2025
    जम्मू। पड़ोसियों में ऐसा प्यार आपने शायद ही देखा होगा। दरअसल, जम्मू (Jammu) में जम्मू विकास प्राधिकरण (Development Authority) ने अतिक्रमण विरोधी अभियान (Anti-encroachment Drive) में एक पत्रकार (Journalist) के पिता का मकान तोड़ दिया था, जिससे वह दुखी था। जब ये परेशानी उसके हिंदू पड़ोसी से नहीं देखी गई तो उसने पत्रकार के परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved