
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधायकों की स्वेच्छा अनुदान राशि (voluntary grant amount) बढ़ाकर 75 लाख कर दी गयी है. इसमें 25 लाख रुपए की बढ़ोतरी कर दी गयी है. सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए ये ऐलान किया. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब विधायकों की स्वेच्छा अनुदान राशि ₹50 लाख से बढ़कर ₹75 लाख हो जाएगी.
चुनाव से पहले स्वेच्छा अनुदान राशि बढ़ने पर विधायकों में खुशी है. प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा स्वेच्छा अनुदान राशि बढ़ने पर विधायकों को लोगों की मदद करने में सहूलियत होगी. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में किसी बीमार के इलाज के लिए अनुदान देने में अब आसानी हो जाएगी.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी अनुदान बढ़ाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा अनुदान बढ़ने से लोगों की मदद करने में अब सहूलियत हो जाएगी. सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है. हालांकि कांग्रेस विधायक पाची लाल मेडा ने कहा सरकार को स्वेच्छा अनुदान की राशि में ₹5000000 की वृद्धि करना चाहिए. ताकि विधायक जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा कर सकें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved