चुनाव 2024 देश

छठे चरण के लिए 25 मई को होगा मतदान, इन 58 सीटों पर वोटिंग, दांव पर इन दिग्गजों की साख

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण (Sixth phase of Lok Sabha elections) के लिए दिल्ली की सभी सात सीटों (All seven seats of Delhi) सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर गुरुवार को प्रचार थम गया. छठे चरण का मतदान शनिवार 25 मई को राष्ट्रीय राजधानी की सात सीटों (seven seats of the national capital) के अलावा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर होगा. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और रजौरी में तीसरे चरण में मतदान होना था, लेकिन इसे टालकर छठे चरण में कर दिया गया था. अब तक लोकसभा की 543 सीटों में से 428 पर मतदान पूरा हो चुका है. अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

छठे चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें संबलपुर (ओडिशा) से धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा), उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (भाजपा) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस), सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (भाजपा), अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), तामलुक (पश्चिम बंगाल) से अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), भाजपा के मनोहर लाल खट्टर (करनाल, हरियाणा), नवीन जिंदल (कुरुक्षेत्र) और राव इंद्रजीत सिंह (गुड़गांव) से प्रमुख उम्मीदवार हैं.

बिहार (8 सीटें): वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सीवान और महराजगंज.

हरियाणा (10 सीटें): अम्बाला (एससी), कुरूक्षेत्र, सिरसा (एससी), हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद

जम्मू और कश्मीर (एक सीट): अनंतनाग-राजौरी

झारखंड (4 सीटें): गिरिडीह, रांची, जमशेदपुर और धनबाद

दिल्ली (सभी 7 सीटें): चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली (एससी), पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली.

ओडिशा (6 सीटें): संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर और कटक

उत्तर प्रदेश (14 सीटें): सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, लालगंज (एससी), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (एससी), भदोही, श्रावस्ती और बस्ती.

पश्चिम बंगाल (8 सीटें): तमलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम (एसटी), मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर

उत्तर पूर्वी दिल्ली (मनोज तिवारी- कन्हैया कुमार): उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस के कन्हैया कुमार उन्हें टक्कर दे रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के मनोज तिवारी को 5,96,125 वोट के साथ 45.25 फीसदी मत मिले थे. उन्होंने आप के उम्मीदवार प्रो अनंत कुमार को पराजित किया था.

नई दिल्ली (बांसुरी स्वराज-सोमनाथ भारती): नई दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व मंत्री और भाजपा नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आप ने सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने इस सीट से आप के आशिष खेतान को पराजित किया था, लेकिन बीजेपी ने इस बार बांसुरी स्वराज को उनकी जगह टिकट दिया है.

सुल्तानपुर (मेनका गांधी-रामभुआल निषाद): सुल्तानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ सपा ने रामभुआल निषाद को मैदान में उतारा है. 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से मेनका गांधी ने बसपा के चन्द्र भद्र सिंह को पराजित किया था. वहीं, आजमगढ़ लोकसभा सीट से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (भाजपा) और धर्मेंद्र यादव (सपा) के बीच मुकाबला होगा.

अनंतनाग-राजौरी (महबूबा मुफ्ती): अनंतनाग-रजौरी लोकसभा सीट पर महबूबा मुफ्ती (जेकेपीडीपी) , जेकेएनसी के मियां अल्ताफ लार्वी और जेकेएपी के जफर इकबाल खान मन्हास के बीच मुकाबला है. इस सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना था, लेकिन इसे टाल कर छठे चरण में कर दिया गया है.

तमलुक (अभिजीत गंगोपाध्याय): पश्चिम बंगाल की तमलुक लोकसभा सीट पर बीजेपी ने रिटायर्ड जज अभिजीत गंगोपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है, जबकि टीएमसी ने उनके खिलाफ देबांगशु भट्टाचार्य को मैदान में उतारा है. अभिजीत गंगोपाध्याय हाल में न्यायाधीश पद से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरे हैं.

करनाल (मनोहर लाल खट्टर): करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को उम्मदीवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने दिव्यांशु बुद्धिराजा, एनसीपी (सपा) ने वीरेंद्र मराठा और जेजेपी ने देवेन्द्र कादयान को मैदान में उतारा है. इस सीट पर साल 2019 में बीजेपी के संजय भाटिया ने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को पराजित किया था.

कुरूक्षेत्र (नवीन जिंदल): कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी ने उद्योगपति नवीन जिंदल को मैदान में उतारा है. आप ने सुशील गुप्ता और इनेलो ने अभय चौटाला को मैदान में उतारा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस के निर्मल सिंह को पराजित किया था.

पुरी (संबित पात्रा): पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने संबति पात्रा को उम्मीदवार बनाया है. बीजेडी के अरूप पटनायक और कांग्रेस ने जय नारायण पटनायक उनके खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. 2019 के लोकसभा में बीजद के पिनाकी मिसरा से संबित पात्रा पराजित हुए थे.

संबलपुर (धर्मेंद्र प्रधान): ओडिशा के संबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ बीजेडी के प्रणब प्रकाश दास मैदान में हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नितेश गंगा देब ने बीजेडी के नलिनी कांता प्रधानको पराजित किया था.

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Fri May 24 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.31, सूर्यास्त 06.41, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, शुक्रवार, 24 मई 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]