
इन्दौर। हाईकोर्ट (High Court ) बार एसोसिएशन (Bar Association) के वार्षिक चुनाव (elections) के लिए उत्साह के साथ मतदान (Voting) शुरू हो गया है। वोटिंग शुरू होने के पहले से ही वोटर्स की लाइन लगना शुरू हो गई।

प्रत्याशी एवं उनके समर्थक वोटर्स से अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए आग्रह कर रहे हैं। इस चुनाव में कुल 23 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। कुल 2632 मतदाता वोट डाल सकेंगे। गत वर्ष के मुकाबले चूंकि इस बार लग्भगग से छह सौ वोटर्स अधिक हैं, इसके चलते मतगणना में समय लगने के कारण परिणाम देर रात तक आएंगे। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक पांच-पांच उम्मीदवार हैं, जबकि सहसचिव पद पर सीधी लड़ाई है। वोटिंग सुबह 11 बजे से शुरू हुई, जो शाम छह बजे तक होगी।
ये हैं प्रत्याशी-अध्यक्ष पद पर मनीष यादव, मनीष जैन, गौरव श्रीवास्तव, पवन जोशी एवं गोविंद पाल सिंह।
उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक तुगनावत, मधुसूदन यादव, धर्मेंद्र साहू, भावना साहू एवं अपूर्वा शुक्ला।
सचिव पद के लिए गोविंदराव पुरोहित, मनीष गडकर एवं नीलेश मनौरे।
सहसचिव पद के लिए ज्ञानेंद्र शर्मा और अमित राज में सीधा मुकाबला।
कार्यकारिणी के 5 सदस्य पद के लिए अमन मालवीय, तेजस जैन, उत्कर्ष देसाई, आर्निक जैन, बालकृष्ण रॉयल, रश्मेंद्र सूर्यवंशी, शेखर यादव, राहुल पांचाल प्रत्याशी हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved