
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव हो रहे हैं। दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव के लिए रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। आज शाम पांच बजकर 30 मिनट तक वोटिंग की प्रक्रिया चलती रहेगी। इस उपचुनाव को वर्ष की शुरुआत में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं के मूड को परखने के लिए महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है। भाजपा ने आठ महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा है, जबकि आप ने छह और कांग्रेस ने पांच महिला उम्मीदवार उतारे हैं।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “सम्मानित मतदाताओं, आज 12 वार्डों में होने वाले नगर निगम के उपचुनाव एक निर्वाचन प्रक्रिया से कहीं बढ़कर हमारी साझा आकांक्षाओं को सशक्त करने का अवसर है। आपका एक-एक मत यह तय करेगा कि आपके वार्ड में प्रशासनिक पारदर्शिता, सुशासन और जनसेवा की वह धारा आगे बढ़े, जहां विकास केवल वादों में नहीं, अपितु ज़मीनी हकीकतों में दिखाई दे।”
रेखा गुप्ता ने आगे लिखा, “मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में प्रतिभाग करके अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंचें और उस उम्मीदवार एवं दल को चुनें जो आपके क्षेत्र को सुरक्षित, सक्षम और विकासोन्मुख बनाकर आपकी आकांक्षाओं को प्राथमिकता दे सके। आपका एक मत दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य को संवारकर ‘विकसित दिल्ली’ का निर्माण करेगा। पहले मतदान, फिर जलपान!”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved