img-fluid

Vu Glo LED: घर को सिनेमा बनाने आ गई Vu की नई स्‍मार्ट टीवी, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

September 14, 2022

नई दिल्ली । प्रीमियम टीवी निर्माता कंपनी Vu ने भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज Vu Glo LED लॉन्च की है। Vu Glo LED की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है और Vu Glo LED टीवी को तीन साइज में पेश किया गया है। Vu Glo LED के सभी मॉडल के साथ अल्ट्रा एचडी और HDR का सपोर्ट है। इसके अलावा टीवी के साथ डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है। ‘Glo’ डिस्प्ले पैनल को लेकर कंपनी ने बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी का दावा किया है।


Vu Glo LED TV सीरीज की कीमत
Vu Glo LED TV के 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 40,999 रुपये और 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 60,999 रुपये है। Vu Glo LED सीरीज का 43 इंच वाला मॉडल भी जल्द ही लॉन्च होगा। सभी टीवी की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी और बैंक ऑफर के साथ छूट भी मिलेगी।

Vu Glo LED TV सीरीज की स्पेसिफिकेशन
Vu Glo LED TV सीरीज के सभी टीवी के साथ अल्ट्रा एचडी स्क्रीन है और बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी के लिए‘Glo’ पैनल दिया गया है। टीवी की ब्राइटनेस 400 निट्स है और इसमें 104W का सबवूफर है। सभी टीवी गूगल टीवी सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं।

Vu Glo LED TV में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा हैंड्सफ्री गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। टीवी के साथ अलग से एडवांस क्रिकेट मोड भी दिया गया है। टीवी में डॉल्बी विजन और HDR10 हाई डायनेमिक फॉर्मेट का सपरो्ट है। गेमिंग के लिए टीवी में ऑटो लो लैटेंसी मोड भी मिलता है।

Share:

  • सेबी की हर पॉलिसी आंकड़ों पर आधारित, अध्यक्ष ने FICCI के कार्यक्रम में किया ये बड़ा एलान

    Wed Sep 14 , 2022
    नई दिल्ली। शेयर बाजार की नियामक संस्था सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने हा है कि उनकी हर सिंगल पॉलिसी सही-सही आंकड़ों पर आधारित होती है। उन्होंने कहा है कि हम आंकड़ों पर भरोसा करते हैं और वहीं हमें रास्ता दिखाता है। आज के समय में सेबी की ओर से लायी गई हर पॉलिसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved