img-fluid

वांटेड अपराधी सलमान लाला का भोपाल-इंदौर हाईवे पर गड्ढे में मिला शव, एक दिन पहले गैंगस्टर के भाई को पुलिस ने पकड़ा था

August 31, 2025

सीहोर। सीहोर (Sehore) में इंदौर-भोपाल रोड (Indore-Bhopal Road) में रविवार दोपहर रोड किनारे पानी भरे गड्ढे (Water Filled Pits) में एक युवक (Young Man) की लाश (Dead Body) तैरती हुई मिली। शव के हाथ में हथकड़ी जैसी चीज भी नजर आई। पुलिस (Police) के मुताबिक मृतक की पहचान इंदौर का रहने वाले सलमान लाला (Salman Lala) के रूप में हुई है, जिस पर एनडीपीएस और हत्या के प्रयास समेत दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। पूरी स्थिति इंदौर पुलिस के पहुंचने के बाद स्पष्ट हो सकेगी।

शनिवार सुबह से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लसूडिया परिहार गांव के पास पानी भरे गड्ढे में युवक की तलाश कर रही थी। टीम बोट लेकर पानी में उतरी थी और आसपास खेतों व मकानों की भी तलाशी ली गई थी। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे।

पीछा करते समय भागा था युवक
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर रात इंदौर पुलिस एक स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी। दरबार ढाबे के पास गाड़ी रोकने पर उसमें बैठे पांच में से एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जबकि चार युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसी फरार युवक की लाश रविवार को पानी से मिली है।


हथकड़ी से खुला सुराग
पुलिस को पानी में मिली लाश के हाथ में हथकड़ी जैसी चीज नजर आई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वही आरोपी है, जिसकी तलाश इंदौर पुलिस कर रही थी। इंदौर पुलिस टीम के सीहोर पहुंचने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।

शनिवार को चला था सर्च ऑपरेशन
इससे पहले इंदौर क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गैंगस्टर सलमान लाला के भाई शादाब उर्फ सिद्धू को दबोच लिया था। सिद्धू हाल ही में सागर जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद वह अपने भाई सलमान और दो अन्य साथियों के साथ इंदौर पहुंचा। इसी दौरान क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि उनके पास अवैध हथियार हैं।

घेराबंदी के दौरान भागा था सलमान
सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी की। इसमें शादाब और उसके साथी अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे, सौरभ राठौड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि सलमान मौके से फरार हो गया था। पकड़े जाने के दौरान शादाब और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन क्राइम ब्रांच ने उन्हें काबू कर लिया।

कलेक्शन एजेंट की हत्या का आरोपी
शादाब पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पंढरीनाथ के कबूतरखाना इलाके में कलेक्शन एजेंट की हत्या का भी आरोपी है। इस मामले में उसे पहले इंदौर जेल में रखा गया था, बाद में ट्रांसफर कर सागर जेल भेजा गया। शनिवार को वह इसी केस में जमानत पर बाहर आया था।

पिस्टल और एमडी ड्रग बरामद
क्राइम ब्रांच को आरोपियों के पास से 2 पिस्टल 2 राउंड, 1 चाकू और 11 ग्राम एमडी ड्रग के साथ एक स्कॉर्पियो कार जब्त की है। पुलिस टीम फिलहाल शादाब और उसके साथियों से पूछताछ कर रही है, वहीं सलमान लाला की तलाश तेज कर दी गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया एवं पुलिस रिमांड ली जाकर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध पिस्टल और चाकू कहां से लाए, इस संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है ।

बदमाशों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
देर रात इंदौर पुलिस ने अभियान चलाकर 1220 बदमाशों की चेकिंग की। इनमें से 576 के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 132 लापरवाह चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा, पुलिस ने खुले में शराब पीते पाए गए करीब 25 लोगों को भी गिरफ्तार किया।

Share:

  • Bihar Revenue Maha Abhiyan Camp: Crowd of villagers gathering for Jamabandi...

    Sun Aug 31 , 2025
    Gaya: After getting the approval of the Bihar Cabinet, Revenue Maha Abhiyan is being run in the entire state to end the mess in land papers and to update the Jamabandi from time to time. Under which a copy of the Jamabandi register is being distributed to all the land owners. Under this Revenue Maha […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved