
नई दिल्ली। चोरी करने के लिए चोर (thief) कई तरीके अपनाते हैं लेकिन किसी चोर के लिए सबसे बुरा क्या हो सकता है? जब वो चोरी करने जाए और ऐसी स्थिति में पड़ जाए कि वहां से निकल ही न पाए और पकड़ा जाए. ठीक बिल्कुल ऐसा ही वाकया मैक्सिको में हुआ.
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी करने के इरादे से एक चोर घर के अंदर घुस रहा था लेकिन अंदर जाते वक्त उसका सिर रेलिंग(Railings ) में फंस गया. चोर थोड़ी बहुत देर नहीं बल्कि पूरे 3 घंटे तक (Up to 3 hours) रेलिंग (Railings ) में अटका रहा(Stuck on).
आस पास के रहने वालों ने बताया कि वो चोर को काफी देर से चोर को उस रेलिंग (Railings ) से निकलने का प्रयास करते देख रहे थे और इसके बाद उन्होंने पुलिस (Police)को फोन किया. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर कटर से उस रेलिंग को काटा.
चोर का एक हाथ और सिर रेलिंग में बुरी तरह फंसा हुआ था और पूरी बॉडी नीचे लटकी हुई थी. पुलिस ने पहुंचकर उसको निकाला फिर पुलिस स्टेशन ले गई. पुलिस ने चोर को निकालने के लिए काफी मशक्कत की. एक पुलिस वाले ने लटके हुए चोर को छत की तरफ खींचा और उसे निकाल कर हथकड़ी लगा दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved