
इन्दौर। भागीरथपुरा क्षेत्र में पानी की टंकी से आज दोपहर में पानी सप्लाय किया जाएगा और इसके लिए कई टीमें बनाई गई हैं, जो सप्लाय हुए पानी की पड़ताल करेगी और इस पानी का उपयोग नहीं करने के लिए रहवासियों को मुनादी कर चेताया जा रहा है। कमिश्नर के मुताबिक लाइनें टेस्टिंग के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है और इससे लाइनों की स्थिति और पता चल सकेगी।
भागीरथपुरा में हुए दूषित पानी के मामले के बाद से वहां पुलिस चौकी के समीप बनी पानी की टंकी से सप्लाय पूरी तरह बंद कर दिया गया था और इसके साथ-साथ कई बोरिंगों को भी बंद किया गया था। इनमें से कुछ बोरिंग दो दिन पहले ही चालू किए गए हैं। कई क्षेत्रों में क्लोरीनेशन के कार्य तेजी से किए गए थे और लाइनों में भी तेजी से सुधार कार्य चल रहे हंै। नगर निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल के मुताबिक आज दोपहर में भागीरथपुरा पानी की टंकी से टेस्टिंग के लिए पानी सप्लाय किया जाएगा और इसके लिए कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहकर पानी की जांच करेंगी। टंकी से सप्लाय हुए पानी में किसी प्रकार की गड़बड़ी तो नहीं है, इसके लिए मौके पर ही इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सुबह निगम की पीली जीपों से कई क्षेत्रों में मुनादी कर रहवासियों को जानकारी दी गई है कि वे टंकी के पानी का उपयोग नहीं करें और फिलहाल टंकी के पानी की टेस्टिंग की जा रही है, जो कई स्थानों पर होगी। रहवासियों से कहा गया है कि निगम द्वारा भेजे जा रहे टैंकरों से ही नर्मदा का पानी लें और उसे उबालकर पिएं।
आज सुबह फिर कलेक्टर-कमिश्नर क्षेत्र में पहुंचे
आज सुबह फिर कलेक्टर शिवम वर्मा, निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल कई अधिकारियों के साथ भागीरथपुरा की अलग-अलग गलियों में निरीक्षण करने पहुंचे और वहां चल रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि रेडवाल कालोनी, ईंट का भट््टा क्षेत्र और बगिया रोड पर चल रहे ड्रेनेज कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं, साथ ही कार्य पूरे होने के बाद वहां सडक़ निर्माण भी किया जाए। इसके अलावा वार्ड के रहवासियों से उन्होंने चर्चा भी की।
भागीरथपुरा में पानी की लाइनें भी बिछाना शुरू
नगर निगम टीमों ने आठ से दस दिनों में भागीरथपुरा क्षेत्र की कई गलियों में लाइनें जांचने का अभियान शुरू किया था और उसमें बड़े पैमाने पर ड्रेनेज लाइनें खराब निकली थीं, जिन्हें बदलने के काम चल रहे हैं और इसके साथ-साथ अब पानी की सप्लाय लाइनों को भी बदला जा रहा है। कई क्षेत्रों में वर्षों पुरानी लाइनें सड़ चुकी हैं।
पिछले तीन दिनों से वहां कई गलियों में नई ड्रेनेज लाइनें बिछाने के काम शुरू किए गए हैं और यह काम तेजी से चल रहे हैं। अफसरों की टीम मौके पर भी मौजूद रहकर काम करा रही है। करीब 8 से 10 स्थानों पर और काम चल रहे हैं, जिन्हें एक, दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक ड्रेनेज लाइनों को बदलने के साथ-साथ कई स्थानों पर सड़ चुकी नर्मदा की सप्लाय लाइनें भी बदली जा रही हंै और उन स्थानों पर भी अलग-अलग ठेकेदारों को बुलाकर काम शुरू करवाया गया है। निगम की टीम जिस गली में पानी की सप्लाय लाइनों को चेक करने पहुंचती है और उसके लिए खुदाई कार्य शुरू होते हैं, उस दौरान ही लाइन की स्थिति पता चलती है। ऐसेे में वहां हाथोहाथ अलग-अलग हिस्सों में लाइनें बदलना भी शुरू कर दिया है। इसके लिए निगम ने बड़े पैमाने पर अपनी टीमों के साथ-साथ निजी प्लम्बरों को भी बुलवाया है और नर्मदा की सप्लाय लाइनों के लिए बड़ी संख्या में पाइप भी बुलवाकर पानी की टंकी के आसपास के क्षेत्रों में रखे गए हैं। अफसरों के मुताबिक करीब एक सप्ताह तक वहां खराब सप्लाय लाइनों को बदलने का काम जारी रहेगा, ताकि फिर से खराब लाइनो के कारण दूषित पानी क्षेत्र में नहीं बंटे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved