
रतलाम: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam District) की जावरा तहसील के जावरा शहर (Javra City) में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) के चलते शहर के हाथीखाने (Elephant Stable) में जलभराव (Water Logging) हो गया. 200 से ज्यादा घर पानी में डूबे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को तेज बारिश के चलते पीलिया खाल नदी उफान पर आ गई थी, जिसके बाद जावरा रपट के ऊपर से पानी निकला और रपट रोड पर जलभराव हो गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. तभी स्थानीय प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को पानी में चलकर जाने से रोक दिया.
SDRF की टीम मौके पर पहुंची और डूब क्षेत्र का निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस भी निचली बस्तियों में तैनात दिखाई दी और पानी की तरफ लोगों को जाने से रोकती हुई नजर आई. जावरा शहर में बारिश का कहर देखने को मिला, जिसमें मंदिर और मस्जिद सभी पानी की जद में दिखाई दिए. दोनों धार्मिक स्थलों पर पानी भर गया. हाथीखाने में चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ दिखाई दिया. तालनाका से हाथीखाना, छिपीपुरा से हाथीखाना, नर्सिंगपुरा से हाथीखाना, सरकार रोड से हाथीखाना, घुन्ना चौक से हाथीखाना ऐसे सभी इलाकों में जलभराव दिखाई दिया और शहर के बीचोबीच कई रास्तों पर पानी-पानी नजर आया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved