img-fluid

रतलाम के हाथीखाने में जलभराव, 200 से ज्यादा घर पानी में डूबे

September 05, 2025

रतलाम: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam District) की जावरा तहसील के जावरा शहर (Javra City) में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) के चलते शहर के हाथीखाने (Elephant Stable) में जलभराव (Water Logging) हो गया. 200 से ज्यादा घर पानी में डूबे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को तेज बारिश के चलते पीलिया खाल नदी उफान पर आ गई थी, जिसके बाद जावरा रपट के ऊपर से पानी निकला और रपट रोड पर जलभराव हो गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. तभी स्थानीय प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को पानी में चलकर जाने से रोक दिया.


SDRF की टीम मौके पर पहुंची और डूब क्षेत्र का निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस भी निचली बस्तियों में तैनात दिखाई दी और पानी की तरफ लोगों को जाने से रोकती हुई नजर आई. जावरा शहर में बारिश का कहर देखने को मिला, जिसमें मंदिर और मस्जिद सभी पानी की जद में दिखाई दिए. दोनों धार्मिक स्थलों पर पानी भर गया. हाथीखाने में चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ दिखाई दिया. तालनाका से हाथीखाना, छिपीपुरा से हाथीखाना, नर्सिंगपुरा से हाथीखाना, सरकार रोड से हाथीखाना, घुन्ना चौक से हाथीखाना ऐसे सभी इलाकों में जलभराव दिखाई दिया और शहर के बीचोबीच कई रास्तों पर पानी-पानी नजर आया.

Share:

  • GST में राहत के बाद अब ट्रंप के टैरिफ से मिलेगी मुक्ति, मोदी सरकार ने बनाया प्लान

    Fri Sep 5 , 2025
    नई दिल्ली: भारत (India) और अमेरिका (America) के रिश्तों में कड़वाहट घुल चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लगाया है, जिसका असर भी दिखने लगा है. टैरिफ का व्यापार (Business) पर सीधा प्रभाव पड़ा है. अब केंद्र सरकार (Central Government) निर्यातकों को राहत देने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved