img-fluid

शहर के कई क्षेत्रों से लेकर मधुमिलन पर हुआ जलजमाव, पहुंची ऑरेंज टीम

July 26, 2025

  • टीम के कर्मचारियों ने गैंती,फावड़े और कई संसाधनों से पानी निकासी की

इन्दौर। कल शाम को शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति के कारण वाहन चालक और रहवासी परेशान होते रहे। सबसे ज्यादा मुसीबत एयरपोर्ट, द्वारकापुरी और अन्य क्षेत्रों की दर्जनों कालोनियों में हुई। मधुमिलन और अन्य स्थानों पर जलजमाव के चलते निगम की ऑरेंज टीम को मौके पर भेजा गया। दो दिन पहले भी नगर निगम ने आपदा प्रबंधन और जलजमाव से निपटने के लिए 200 कर्मचारियों की ऑरेंज टीम गठित की और इन्हें अलग-अलग संसाधन उपलब्ध कराए गए।


साथ ही गाडिय़ां भी दी गई हैं, ताकि एक सूचना पर टीमें तत्काल मौके पर पहुंच सकें। कल मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बनी तो टीमों को भेजा गया। नगर निगम अफसरों के मुताबिक टीमों को कल 10 से ज्यादा स्थानों पर भेजा गया था और कई जगह टीमों की मदद से काम नहीं हो रहा था तो जेसीबी की मदद ली गई, क्योंकि कई जगह ड्रेनेज चेंबरों को तोडऩा पड़ा। वहीं दूसरी ओर मधुमिलन चौराहे पर सबसे ज्यादा दिक्कत जलजमाव के कारण वाहन चालकों की हुई। वहां भी टीम डेढ़ से दो घंटे तक मशक्कत कर जलजमाव से निपटने में जुटी रही। एरोड्रम क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों में पानी निकासी नहीं होने के चलते गलियों से लेकर मुख्य मार्गों पर जलजमाव की स्थिति बनी और तीन से चार घंटे तक रहवासी परेशान होते रहे।

Share:

  • देरी से खुलने वाले भौंरासला स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक को शोकाज जारी

    Sat Jul 26 , 2025
    इन्दौर। स्कूल शिक्षा विभाग लगातार समय पर स्कूलों के संचालन और शैक्षणिक गतिविधियों का सुचारु संचालन पर जोर दे रहा है, वहीं जिले के भौंरासला गांव के माध्यमिक स्कूल के कल सुबह समय पर ताले नहीं खुले। बच्चे, अभिभावक और कुछ शिक्षक आधे घंटे से ज्यादा परेशान हुए। इस घटना के बाद शाम को प्राचार्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved